Saturday, April 26, 2025
Homeख़ास खबरेंBhopal Railway Station में सस्ता पॉड होटल बुक करने के लिए चाहिए...

Bhopal Railway Station में सस्ता पॉड होटल बुक करने के लिए चाहिए होगा ये खास नंबर, लग्जरी और सुरक्षित नींद के लिए अभी जान

Date:

Related stories

Bhopal Railway Station: मध्य प्रदेश को Indian Railway ने बड़ी सौगात दे दी है। यहां पर यात्रियों के आराम के लिए पॉड होटल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। MP के लिए ये ऐसा पहला मौका है जब, भोपाल रेलवे स्टेशन पर Pod Hotel की सुविधा दी जा रही है। यात्रा के दौरान सुरक्षित और लग्जरी नींद लेने के लिए यात्रियों को बहुत ही कम कीमत चुकानी पड़ेगी। पॉड होटल की सुविधा ऑन लाइन और ऑफ लाइन बुकिंग IRCTC से बुक करके उठाई जा सकेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें एक खास नंबर की जरुरत होगी, बिना इसके इन होटल्स का आनंद नहीं लिया जा सकेगा।

Pod Hotel की बुकिंग में दिखाना होगा PNR नंबर

Bhopal Railway Station पर Pod Hotel का आनंद लेने के लिए यात्रियों को PNR नंबर दिखाना होगा। आपको बता दें, ट्रेन का टिकट बुक करने पर रेलवे यात्री को पैसेंजर नेम रिकॉर्ड यानी की PNR नंबर देता है। इसमें यात्री की पूरी जानकारी होती है। पॉड होटल उन्हीं यात्रियों के लिए होगा जिनके पास टिकट होगा।

Pod Hotel में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

भोपाल रेलवे स्टेशन पर Indian Railway Catering and Tourism Corporation यानी की IRCTC ने पॉड होटल्स की सुविधा 6 अप्रैल से उद्घाटन के बाद शुरु कर दी है। पॉड होटल एक छोटा कैप्सूल के आकार का होता है। इसमें साफ-सुथरा बिस्तर और चादर की सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं यात्री अपने फोन को भी इसमें चार्ज कर सकता है। सामान रखने के लिए लॉकर और हाई-स्पीड वाई-फाई भी मिलता है। इसमें वह सारी सुविधाएं होती हैं, जो किसी कमरे में होती है।

Bhopal Railway Station में मौजूद Pod Hotel का किराया?

किराया घंटे
200 रुपए3 घंटे
350 रुपए6घंटे
500 रुपए9 घंटे
700 रुपए12घंटे
900 रुपए24 घंटे

ये किराया सिंगल पॉड होटल का है। वहीं, ये सुविधा फैमिली वालों के लिए भी है। लेकिन इसका किराया 400 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories