Thursday, October 24, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: योगी आदित्यनाथ ने 5 हजार करोड़ खनन माफिया पर कसी...

UP News: योगी आदित्यनाथ ने 5 हजार करोड़ खनन माफिया पर कसी नकेल, मगर क्यों 4000 लोगों के भविष्य पर छाया संकट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Viral Video: ‘You’re not fit to be a doctor..,’ चिकित्सक पर कुछ यूं भड़क उठे MP Rajeev Rai; वीडियो देख जान सकेंगे वजह

Viral Video: उत्तर प्रदेश का घोसी लोकसभा क्षेत्र (Ghosi Lok Sabha) और सांसद राजीव राय का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसका प्रमुख कारण है एक वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है।

Bahraich Violence: CM Yogi से मिलकर फूट-फूटकर रो पड़े Gopal Mishra के परिजन, जानें हिंसा प्रभावित इलाके की ताजा स्थिति

Bahraich Violence: भारत के पड़ोसी देश नेपाल से सीमा साझा करने वाले बहराइच जिले के लिए 13 अक्टूबर की शाम बेहद भयावह थी। दरअसल 13 अक्टूबर की शाम को बहराइच (Bahraich) के महराजगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद हो गया जिसकी आग धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गई।

UP News: उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यानाथ ने मुख्यमंत्री पद संभाला है तब से ही माफियों के अंदर खौफ पैदा हो गया है। खौफ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि माफिया देश छोड़कर विदेश में रहने के लिए मजबूर हो गए है। सहरानपुर जिले के खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति पर ईडी ने शिकंजा कसते हुए उसकी 4440 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर ली है। आपको बता दें कि हाजी इकबाल लंबे समय से फरार चल रहा है वही उसके ऊपर 1 लाख रूपये का इनाम भी है।

कौन है हाजी इकबाल

कभी परचून की दुकान चलाने वाला और बोतल में शहद भरकर बैचने वाला हाजी इकबाल ने देखते-देखते 5 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा की संपत्ति बना ली। गौरतलब है कि इतने बड़े खनन माफिया के ऊपर बड़े राजनीति दल का हाथ रहा होगा। जानकारी के मुताबिक हाजी इकबाल उत्तर प्रदेश की पूर्व मु्ख्यमंत्री मायावती का बहुत ही करीबी माना जाता था। सबसे दिलचस्प बात यह है कि हाजी इकबाल बीएसपी से विधायक भी रह चुका है।

उसपर अवैध खनन, जमीन को गैरकानूनी तरीकों से अपने नाम करना समेत कई मामले दर्ज है। पिछली सरकारों ने हाजी इकबाल पर कार्रवाई करने से मना कर दिया था, लेकिन योगी आदित्यानाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यूपी में माफिओं के बुरे दिन शुरू हो गए।

4000 लोगों के भविष्य पर छाया संकट

मालूम हो बीते रोज ईडी ने हाजी इकबाल की 4440 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर ली। वहीं हाजी इकबाल की गलोकल यूनिवर्सिटी को सीज कर दिया गया है। हालांकि अब वहां पढ़ने वाले करीब 4000 बच्चों के भविष्य पर संकट छा गया है। हालांकि इसे लेकर अभी योगी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या दुबई भाग गया हाजी इकबाल?

हाजी इकबाल लंबे समय से फरार चल रहा है। बकायादा उसपर 1 लाख रूपये का इनाम भी रखा गया है। जानकारी के अनुसार इकबाल दुबई भाग गया है। इसके अलावा हाजी इकबाल के चार बेटे वाजिद, जावेद, अलीशान, अफजाल और भाई महमूद अली सलाखों के पीछे है। कुछ समय पहले दुबई में एक बिजनेसमेन के साथ हाजी इकबाल की फोटो देखी गई थी जिससे कयास लगाए जा रहे है कि इकबाल दुबई में छिपा हो सकता है।

Latest stories