Awadhesh Prasad: उत्तर प्रदेश के Ayodhya में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार से लापता एक दलित लड़की का शव शनिवार के सुबह बेहद आपत्तिजनक अवस्था में मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसी बीच अयोध्या के सांसद Awadhesh Prasad ने इस मामले पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दिल दहला देने वाली घटना पर बात करते हुए सपा सांसद फूट-फूटकर रोने लगे।
Awadhesh Prasad प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर लगे रोने
अयोध्या से मौजूदा सपा सांसद Awadhesh Prasad ने दलित लड़की की निर्मम हत्या के बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान पीड़िता को याद करके वह फूट फूटकर रोने लगे। वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे है,
“हमे जाने दो दिल्ली लोकसभा में पीएम मोदी के सामने हम बात रखेंगे, न्याय न मिला तो हम लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। हम बेटी की इज्जत बचाने में ना कामयाब हो रहे है, इतिहास क्या कहेगा। कैसे यह बिटिया के साथ हो गया। है मर्यादा पुरूषोतम राम कहा हो, सीता मईया कहां हो। हमे जानें दो दिल्ली हम इस्तीफा दे देंगे”
Akhilesh Yadav ने भी Ayodhya घटना पर दी प्रतिक्रिया
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसपर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “ये बेहद दुःखद ख़बर है कि Ayodhya के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।
प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए”।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार से ही युवती लापता थी, जिसका शव कल यानि शनिवार को आपत्तिजनक हालात में नाले के पास मिला था। जिसके बाद ही परिवारजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारवालों का आरोप है कि बेटी के साथ दुष्क्रम के बाद हत्या की गई है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बीते दिन सपा सांसद Awadhesh Prasad ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी।