Barabanki Mandir Stampede: सावन के महीने में काफी भक्त मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाते हैं। मगर इस दौरान लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ 2 दिनों से हो रहा है। रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी और काफी लोग घायल हुए। वहीं, सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ हो गई। बाराबंकी मंदिर भगदड़ की घटना के बाद कई लोगों की जान गई है। ऐसे में यूपी के CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान भी किया है।
Barabanki Mandir Stampede पर सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान
सोमवार को बाराबंकी मंदिर भगदड़ की दुखद घटना के बाद CM Yogi Adityanath ने तेजी दिखाते हुए घटना का संज्ञान लिया। यूपी सीएमओ ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में बिजली का करंट लगने से हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिश के आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल से बताया गया, ‘महाराज जी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 05-05 रुपये लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’
कैसे हुई बाराबंकी मंदिर भगदड़
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को करीब 2 बजे के आसपास Barabanki Mandir Stampede हुई। सावन का तीसरी सोमवार होने की वजह से अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ बंदर तारों पर कूद रहे थे, इस दौरान तार टूटकर मंदिर की शेड पर गिर गया तेजी से बिजली का करंट फैल गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही तकरीबन 29 लोग घायल हो गए। इसमें कई महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ हो गई और लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। बताया जा रहा है कि भगदड़ में एक बार गिर गया, उसे दोबारा उठने का मौका नहीं मिला। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को आसपास के असपतालों में भर्ती करवाया, जहां पर उनका उपचार जारी है।
बाराबंकी मंदिर भगदड़ में बर्बाद हुईं पूजा की कई दुकानें
अवसानेश्वर महादेव मंदिर में Barabanki Mandir Stampede उस वक्त हुई, जब भगवान के दर्शन करने के लिए लाइन में लगभग 3000 लोग खड़े हुए थे। ऐसे में भगदड़ मचने के बाद लोगों ने खुद को बचाने के लिए आसपास की दुकानों और जहां जगह मिली, वहां पर निकल गए। ऐसे में मंदिर परिसर में मौजूद पूजा सामग्री के दुकानों की स्थिति खराब हो गई। जानकारी के मुताबिक, दुकानों का सारा सामान तितर-बिखर गया है और दुकान का कैश भी गायब हो गया है।






