CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के मिशन को काफी गंभीरता से आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक निर्णायक फैसले ले रहे हैं। सीएम योगी का ताजा ऐलान इस अभियान को तेज गति के साथ रफ्तार प्रदान कर सकता है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती के खास मौके पर यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ऐलान किया है कि खादी में यूपी सरकार ने 25% की छूट आज से प्रारंभ की है।
CM Yogi Adityanath बोले- ‘त्योहारों में अपने मित्रों को, परिवारजनों को, शुभचिंतकों को स्वदेशी वस्तुओं का उपहार दें’
यूपी की भाजपा सरकार ने गांधी जयंती के पावन अवसर पर लोगों से विशेष अपील करते हुए कहा, ‘हम खादी के साथ-साथ हर स्वदेशी वस्तु का क्रय करें, पर्व व त्योहारों में अपने मित्रों को, परिवारजनों को, शुभचिंतकों को उसका उपहार दें।’ ऐसे में यूपी सरकार ने स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने पर जोर देने को कहा है। अगर लोग यूपी सरकार की इस खास अपील को मानते हैं, तो इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिल सकता है। साथ ही विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को भी समय पर हासिल किया जा सकता है। दरअसल, यूपी सरकार का स्वदेशी वस्तुओं पर अधिक बल देने का उद्देश्य है कि इससे देश के कारगरी और स्वदेशी चीजों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इसका सीधा प्रभाव आत्मनिर्भर भारत मिशन पर पड़ सकता है।
महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!-सीएम योगी आदित्यनाथ
इसके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन कर राज्य के सभी लोगों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘महामानव ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं! बापू का सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वदेशी का सिद्धांत आज भी हम सभी को सेवा, सत्यनिष्ठा और सद्भाव के पथ पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।’