---Advertisement---

CM Yogi Adityanath ने दीपोत्सव 2025 की सभी को बधाई दी, यूपी सीएम बोले- ‘अयोध्या एक ऐसी नगरी है जहां धर्म मानव स्वरूप में उत्पन्न हुआ है’

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव 2025 की सभी लोगों को बधाई दी। साथ ही कहा कि अयोध्या एक ऐसी नगरी है जहां धर्म मानव स्वरूप में उत्पन्न हुआ है।

By: Amit Mahajan

On: रविवार, अक्टूबर 19, 2025 5:30 अपराह्न

CM Yogi Adityanath
Follow Us
---Advertisement---

CM Yogi Adityanath: देशभर में दिवाली की धूम है। हर तरफ चमचमाती लाइट, रंग और लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘दीपोत्सव-2025’ की सभी को बधाई दी। यूपी सीएम अयोध्या धाम स्थित राम कथा पार्क में ‘दीपोत्सव-2025’ के पावन अवसर पर श्री राम दरबार के कार्यक्रम में शामिल हुए।

CM Yogi Adityanath बोले- ‘अब लाखों लाख दीप अयोध्या में प्रज्ज्वलित हो रहे हैं’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया। श्रीराम राज्याभिषेक समारोह के दौरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का भी तिलक कर माल्यार्पण किया और आरती उतारी।

सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्रीराम और सरयू मैया की जय के नारों से की। उन्होंने दीपोत्सव 2025 की सभी सनातन धर्म मानने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या एक ऐसी नगरी है जहां धर्म मानव स्वरूप में उत्पन्न हुआ है। हमने 2017 में दीपोत्सव का शुभारंभ किया और सभी के सहयोग से दीपोत्सव की परंपरा प्रारंभ हुई। 2017 में एक लाख 71 हजार दीप जलाए गए थे और अब लाखों लाख दीप अयोध्या में प्रज्ज्वलित हो रहे हैं।’

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में निकाली भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा

वहीं, यूपी सरकार ने बताया, ‘अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के स्वागत में ‘दीपोत्सव-2025′ के अवसर पर मां सरयू की भव्य आरती का आयोजन किया। इस महा आयोजन में समस्त श्रद्धालुओं ने दिव्य अनुभूति प्राप्त की। यूपी की योगी सरकार अयोध्या नगरी में उत्सव का संचार कर रही है। प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर नगरी सजा दी गई है। मां सरयू के घाट चमक रहे हैं। हमारे राम आ रहे हैं।’

इससे पहले, यूपी सरकार ने बताया, ‘अयोध्या धाम की पावन धरती पर ‘भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2025′ के अवसर पर साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। इस समय अवधपुरी की गलियों में ऐसा अनुभव हो रहा है, मानो त्रेतायुग स्वयं सजीव होकर प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी जी की दिव्य लीला का साक्षात्कार करा रहा हो। श्रीराम जी की भव्य झांकी, पुष्प-वर्षा, भक्ति-भाव से ओतप्रोत रामभक्त, हर दृश्य में आस्था, आनंद और आत्मीयता का समागम झलक रहा है।’

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 20, 2026

कल का मौसम 21 Jan 2026

जनवरी 20, 2026

Qalb AI vs ChatGPT

जनवरी 20, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 20, 2026

Fog Alert 21 Jan 2026

जनवरी 20, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 20, 2026