बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से 25% कम,...

CM Yogi Adityanath: यूपी में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से 25% कम, सीएम योगी की प्रदेश से क्राइम खत्म करने की प्रतिबद्धता का दिखा असर; जानें अन्य राज्यों का क्या है हाल

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में घटित होने वाले अपराधों में कमी आई है। यूपी की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लोगों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाई है। इसी का नतीजा है कि यूपी में अपराध दर राष्ट्रीय औसत से कम दर्ज की गई है। यूपी सरकार के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इसकी जानकारी सीएम योगी के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने साझा की है।

CM Yogi Adityanath की अपराध के प्रति जीरो टॉरलेंस का दिखा खास प्रभाव

दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख एडवाइजर अवनीश कुमार अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से ‘The Uttar Pradesh Index’ की एक रिपोर्ट को अपने एक्स अकाउंट के जरिए रिपोस्ट किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अपराध के मामले में यूपी की औसत दर राष्ट्रीय औसत से 25% कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, जहां अपराधों की राष्ट्रीय औसत 448.3 पीएलपी यानी प्रति लाख जनसंख्या है। वहीं, उत्तर प्रदेश में अपराधों की औसत दर 335.3 पीएलपी है। रिपोर्ट खुद बता रही है कि यूपी में घटित होने वाले अपराधों में कमी आई है। इस वजह से यूपी की जनता को एक सुरक्षित और तनावमुक्त माहौल मिल रहा है।

क्या है अन्य राज्यों में अपराध दर का हाल

रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति सख्त रवैये की वजह से अपराध दर में कम है। मगर यूपी के पड़ोसी और अन्य राज्यों में अपराध दर काफी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में अपराध दर 1631.2 पीएलपी, देश की राजधानी दिल्ली में 1602 पीएलपी, गुजरात में 806.3 पीएलपी, हरियाणा में 739.2 पीएलपी और तमिलनाडु में 701.4 पीएलपी है। ऐसे में साफ है कि यूपी में होने वाले अपराधों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले कम है। सीएम योगी यूपी की जनता को अपराध और भय मुक्त माहौल देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। योगी सरकार इस दिशा में लगातार कठोर कदम उठा रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories