CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने कड़क अंदाज के लिए जाने जाते है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई मे यूपी लगातार विकास की और अग्रसर है। बता दें कि सीएम योगी आज सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने वहां पर बैठे लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन को संकट बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों पर बढ़ते पढ़ाई के दवाब का भी जिक्र किया।
मानवता के सामने संकट खड़ा कर रहा है – CM Yogi Adityanath
एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया “आज जिस चुनौती से जूझ रही है, चाहे वह जलवायु परिवर्तन का हो, साइबर सिक्योरिटी का हो या फिर आतंकवाद का हो।
अगर कोई भी देश या कोई भी समाज इन सभी मुद्दों से आंखें बंद करके दुनिया की मानवता के सामने संकट खड़ा कर रहा है, तो ये मानकर चलें कि यह संकट एक दिन उसको भी निगलने का काम करेगा, जो आज दूसरों के लिए संकट खड़ा कर रहा है।
Emerging Technology जीवन को सहज और सरल करने में जहां उपयोगी भूमिका का निर्वहन कर रही है। वहीं, इसके द्वारा उत्पन्न अभूतपूर्व कानूनी चुनौतियां भी हम सभी के सामने खड़ी हुई हैं। साइबर क्राइम, डेटा चोरी और अन्य तमाम प्रकार की नई समस्याएं दुनिया के सामने खड़ी हुई हैं”।
भारत पूरी दुनिया को एक परिवार मानता रहा है – CM Yogi Adityanath
भारत हजारों वर्षों से पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता रहा है। यह भारत की न केवल एक भावना रही है, बल्कि दुनिया का कोई मत, मजहब या संप्रदाय नहीं जिसे उसके संकट के समय में भारत ने शरण न दी हो, उसे आगे बढ़ने और उसके संरक्षण में अपना योगदान न दिया हो। दुनिया के अंदर जब हम शिक्षा की बात करते हैं तो 250 करोड़ से अधिक बच्चों के लिए Quality Education के साथ-साथ, वे अपने बस्ते के बोझ से Depressed न हों, हमें इसके बारे में भी विचार करना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई पहलुओं पर अपनी बात खुलकर रखी।






