बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath का पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, सुख-सुविधा हेतु आवंटित किए...

CM Yogi Adityanath का पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा, सुख-सुविधा हेतु आवंटित किए 8 करोड़ रूपये; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में लगातार तेजी से विकास हो रहा है। जिसकी वजह से राज्य के लोगों को बड़ा फायदा पहुंच रहा है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर राज्यकर्मियों का बोनस देने का ऐलान किया था। इसके अलावा सीएम योगी की अगुवाई में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। कानून व्यवस्था में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिल रही है। यूपी पुलिस आरोपियों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी बीच यूपी के मुखिया ने पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए सुख सुविधा हेतु 8 करोड़ रूपये आवंटित किए है।

CM Yogi Adityanath का पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में ‘पुलिस स्मृति दिवस-2025’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणा की थी, जिसमे राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जनपद/इकाइयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की सुख-सुविधा हेतु 03 करोड़ 50 लाख रूपये एवं कल्याण हेतु 08 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।

इसके अलावा पुलिस कर्मियों के 234 मेधावी बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि के अन्तर्गत 51 लाख 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। जो दर्शाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

पुलिसकार्मिकों को इस बार हाइब्रिड मॉडल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60244 नवनियुक्त पुलिसकार्मिकों को इस बार हाइब्रिड मॉडल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता और कानून की जानकारी के साथ ही तकनीकी दक्षता, साइबर अपराध की जांच, संवेदनशील संवाद, AI आधारित मॉडल और सिमुलेशन अभ्यास भी इसमें सम्मिलित है। यह सिर्फ प्रशिक्षण का आधुनिक ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की नई पुलिस तैयार करने का एक अभिनव प्रयास है, जिससे जमीन, तकनीक और संवेदना तीनों समान रूप से मजबूत होंगे। बता दें कि अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है।

Latest stories