सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'अगर भारत के अंदर फिर से कोई नया जिन्ना...

CM Yogi Adityanath: ‘अगर भारत के अंदर फिर से कोई नया जिन्ना पैदा होने का दुस्साहस करता है’, यूपी सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा। लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत ‘एकता यात्रा’ एवं राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन हेतु आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने विरोधियों पर तीखे जुबानी वार किए। सीएम योगी ने कहा, ‘अगर भारत के अंदर फिर से कोई नया जिन्ना पैदा होने का दुस्साहस करता है, तो हमें उसे भारत की अखंडता को चुनौती देने से पहले ही दफन कर देना होगा।’

‘कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति, दुर्भाग्य से 1947 में देश के विभाजन का कारण बनी’-CM Yogi Adityanath

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सियासी हल्ला बोला। सीएम योगी ने कहा, ‘कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति, दुर्भाग्य से 1947 में देश के विभाजन का कारण बनी।’ सीएम योगी ने आगे कहा, ‘अगर हमारी आस्था, हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता में बाधा पैदा कर रही है तो हमें अपनी आस्था को एक ओर करना होगा। कुछ लोगों के लिए आज भी भारत की एकता और अखंडता से बढ़कर उनका मत और मजहब बड़ा हो जाता है।’

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘एकता यात्रा’ का आयोजित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम पूरे राज्य में 25 नवंबर तक चलेंगे। हर असेंबली क्षेत्र में 10 किलोमीटर का मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान सैंकड़ों लोग ‘एकता यात्रा’ में शामिल हो सकते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘कांग्रेस सेशन में वंदे मातरम गाया जाता था’

सीनियर बीजेपी नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “1896 से 1922 तक, हर कांग्रेस सेशन में वंदे मातरम गाया जाता था, लेकिन 1923 में जब जौहर कांग्रेस के प्रेसिडेंट बने, तो गाना शुरू होते ही वह बाहर चले गए और इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया। भाइयों और बहनों, वंदे मातरम का वह विरोध भारत के बंटवारे के दुर्भाग्यपूर्ण कारणों में से एक बन गया।” इससे पहले सीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के हर शिक्षण संस्थान में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन अनिवार्य करेंगे।’ बता दें कि यूपी के सभी 75 जनपदों में ‘एकता यात्रा’ का आयोजन हो रहा है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories