CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में डबल इंजन की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सीएम योगी ने रविवार को लखनऊ में ‘यूपी हेल्थ टेक कॉन्क्लेव 1.0’ का शुभारंभ किया। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में भारत सरकार के साथ मिलकर पिछले आठ-नौ वर्षों के भीतर स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त की है।
CM Yogi Adityanath बोले- ‘पिछले आठ-नौ वर्षों के भीतर स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त की है’
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के साथ मिलकर पिछले आठ-नौ वर्षों के भीतर स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त की है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए हमने निरंतर प्रयास किए हैं।” सीएम ने कार्यक्रम के अंतर्गत लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर अत्याधुनिक तकनीक और स्वास्थ्य नवाचारों की जानकारी प्राप्त की।
वहीं, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्टेट हेल्थकेयर रिसर्च अपस्केल एंड ट्रांसफॉर्मेटिव इनिशिएटिव के तहत ‘यूपी इमरास’ का लोकार्पण एवं संस्थागत नैतिकता समितियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया पुस्तक का विमोचन भी हुआ।
‘उत्तर प्रदेश में 5.5 करोड़ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जारी किए’- सीएम योगी आदित्यनाथ
‘यूपी हेल्थ टेक कॉन्क्लेव 1.0’ के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 5.5 करोड़ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड हम लोगों ने जारी किए हैं। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में, संस्थागत प्रसव को नेशनल एवरेज के समकक्ष लाने में उत्तर प्रदेश ने सफलता प्राप्त की। उत्तर प्रदेश का मतलब केवल 25 करोड़ की आबादी का राज्य नहीं है, यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का उपभोग लगभग 35 करोड़ से अधिक लोग करते हैं।”





