---Advertisement---

CM Yogi Adityanath: ‘निवेश भी है और 5000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी’, यूपी सीएम बोले- ‘हेल्थ केयर सेक्टर में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो’

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद स्थित यशोदा मेडिसिटी अस्पताल के उद्घाटन पर कहा कि यह निवेश भी है और 5000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी बन रहा है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

Published: अक्टूबर 26, 2025 3:42 अपराह्न

CM Yogi Adityanath
Follow Us
---Advertisement---

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में अग्रसर है। सीएम योगी कई क्षेत्रों में लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी ने गाजियाबाद स्थित यशोदा मेडिसिटी अस्पताल के उद्घाटन पर यूपीवासियों को खुशखबरी और बधाई दी। यूपी सीएम योगी ने कहा कि यह हॉस्पिटल निवेश भी है और 5000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी बन रहा है।

CM Yogi Adityanath ने यशोदा मेडिसिटी की पूरी टीम को दी बधाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज गाजियाबाद स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन हुआ। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि हेल्थ केयर सेक्टर में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, जिसके माध्यम से हम प्रत्येक नागरिक को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करा सकें। यशोदा मेडिसिटी की पूरी टीम एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।” सीएम ने हॉस्पिटल के प्रमुख को 3 साल में आलीशान सुविधाओं से लैस यशोदा मेडिसिटी को शुरू करने के लिए बधाई देते हुए उनकी जमकर तारीफ की।

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘कैंसर का इलाज करवाने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं’

वरिष्ठ भाजपा नेता और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए काफी बड़ी राहत साबित हो सकता है। कई एडवांस सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में यूपी के लोगों को एक ही छत के नीचे हर तरह का इलाज मिलेगा।’ सीएम ने आगे कहा ‘इस हॉस्पिटल के जरिए अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का उपचार भी हाईटेक तरीके से किया जा सकेगा। ऐसे में कैंसर का इलाज करवाने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होगी।’ उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में 42 नए मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। ऐसे में अब यूपी स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा दे रहा है।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Epstein Files

जनवरी 31, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 31, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 31, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 31, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 31, 2026

Gold Rate

जनवरी 31, 2026