Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: ‘सोमनाथ मंदिर भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का जीवंत प्रतीक’,...

CM Yogi Adityanath: ‘सोमनाथ मंदिर भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का जीवंत प्रतीक’, यूपी सीएम ने पीएम मोदी समेत इन हस्तियों की जमकर प्रशंसा की

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के मौके पर सोमनाथ मंदिर को भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का जीवंत प्रतीक बताया।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शौर्य यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाली मां भारती की अनगिनत वीर संतानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर यूपी के लोगों को अहम जानकारी दी। साथ ही पीएम मोदी सहित कई हस्तियों की तारीफ की।

CM Yogi Adityanath ने इन लोगों के बलिदान को किया याद

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “श्री ‘सोमनाथ’ मंदिर भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का जीवंत प्रतीक है। पिछले एक हजार वर्षों का कालखण्ड इस बात का प्रमाण है कि विदेशी आक्रांताओं की घृणा, कट्टरता और विध्वंस की नीति के आगे हमारी आस्था, साहस और सृजनशीलता की अमर शक्ति हर क्षण अडिग रही।”

उन्होंने कहा, “आज बाबा सोमनाथ का जो भव्य स्वरूप हम देख रहे हैं, वह सरदार वल्लभभाई पटेल की निष्ठा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आस्था, के.एम. मुंशी जी की जिजीविषा एवं लाखों सनातन धर्मावलंबियों के बलिदान का ही प्रतिफल है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

बीजेपी के सीनियर लीडर और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ आज ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के रूप में सनातन आस्था के सांस्कृतिक गौरव का उत्सव मना रहा है और गजनी जैसे आतताइयों के धूलधूसरित विध्वंस पर उल्लास, सृजन और वैभव का नव-अंकुर प्रस्फुटित हो रहा है। यह पर्व प्रतीक है कि सत्य को कभी पराजित नहीं किया जा सकता। गौरवशाली सनातन संस्कृति के अभिवर्धन हेतु आपका आभार प्रधानमंत्री जी।”

उधर, पीएम मोदी ने सोमनाथ में दर्शन कर देशवासियों के हित में कामना की। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “पावन और दिव्य सोमनाथ धाम में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला। यह अनुभव मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर देने वाला रहा। भगवान सोमनाथ की कृपा सभी देशवासियों पर सदा बनी रहे, यही कामना है।”

Exit mobile version