CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को समानता के साथ सरकारी लाभ देने का प्रयास किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साथ ही यूपी सरकार इस बात का भी ध्यान रखती है कि किसी जरूरतमंद की बजाय किसी गैर-जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी लाभ न मिले। ऐसे में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। दरअसल, यूपी सरकार ने प्रदेश में सभी मुफ्त राशन लेने वालों की जांच के आदेश दिए हैं।
CM Yogi Adityanath ने फर्जी राशन कार्डधारकों के खिलाफ उठाया सख्त कदम
‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार ने अब उन लोगों पर सख्ती करने का फैसला किया है, जो अपात्र होने के बावजूद सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार, मुफ्त राशन योजना का फायदा सिर्फ जरूरतमंद गरीबों को मिलना चाहिए। मगर कई अमीर लोग भी इसका लाभ उठा रहे हैं। अब सरकार ऐसे फर्जी या अपात्र लोगों के राशन कार्ड रद्द करने जा रही है। यूपी सरकार लगभग 16.67 लाख राशन कार्ड कैंसिल करेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ इन लोगों के रद्द करेंगे राशन कार्ड
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार ने जब मुफ्त राशन लेने वाले कार्डधारकों का डेटा चेक किया, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। यूपी में कई ऐसे लोग भी फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं, मतलब गलत लाभार्थी हैं। ऐसे लोगों के पास कारें हैं, 2 लाख सालाना से ज्यादा कमाने वाले ग्रामीण लोग और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान भी योजना का लाभ उठा रहे हैं।
यूपी में इन लोगों को मिल सकता है मुफ्त राशन का लाभ
बता दें कि यूपी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को मुफ्त राशन देती है, जिनकी आय सालाना आधार पर 2 लाख रुपये से कम है। वहीं, शहरी इलाकों में वार्षिक आधार पर 3 लाख रुपये से कम इनकम वाले लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करती है। इसके अलावा, जमीन, वाहन, टैक्स स्टेटस आदि जैसे अन्य मापदंड भी देखे जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि गरीब जरूरतमंदों को पूरा हक मिल सके।