CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वासियों के कई जनकल्याणकारी योजनाओं को ला रहे हैं। ताकि विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के मिशन को सरलता के साथ हासिल किया जा सके। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि यूपी में 25 से 29 सितंबर 2025 के दौरान यूपीआईटीएस यानी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन किया गया था। ऐसे में यूपी ने एक खास मुकाम हासिल किया है। सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश का नंबर-1 दुग्ध उत्पादन करने वाला राज्य बन गया है।
CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में यूपी बना दुग्ध उत्पादन में नंबर एक प्रदेश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश सरकार मिल्क प्रोड्यूसर इकाइयों को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। यूपी सरकार के मुताबिक, यूपीआईटीएस 2025 के तीसरे एडिशन में दुग्धशाला विकास विभाग ने अपने स्टॉल के माध्यम से दुग्ध उत्पादन, किसान कल्याण, दुग्ध प्रसंस्करण और विपणन को लेकर प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शित किया। इस वजह से अब यूपी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए दुग्ध उत्पादन में पहला पायदान हासिल कर दिया है।
इन 5 मिल्क प्रोड्यूसर इकाइयों का रहा अहम योगदान
इसके अलावा, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 यूपी के लिए एक अन्य कारण से भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में 5 मिल्क प्रोड्यूसर इकाइयां चालू हैं। इनमें झांसी, गोरखपुर, आगरा और वाराणसी आदि इकाइयां शामिल हैं। प्रदेश की दुग्ध समितियां आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं। इन दुग्ध समितियों के माध्यम से प्रदेश की लाखों महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही हैं। इस वजह से यूपीआईटीएस 2025 का आयोजन यूपी में आर्थिक विकास, महिलाओं को रोजगार देने वाला और प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में देश का नंबर एक राज्य में अहम योगदान देकर समाप्त हुआ है।
पशुधन विकास में जबरदस्त उन्नति कर रहा है यूपी
बता दें कि यूपीआईटीएस 2025 में स्टॉल के माध्यम से पशुपालन विभाग ने पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, गो-आधारित उत्पादों और गो-संरक्षण के प्रयासों को प्रदर्शित किया। इतना ही नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ की शानदार अगुवाई में उत्तर प्रदेश किसान-केंद्रित नीतियों के माध्यम से पशुधन विकास में जबरदस्त उन्नति कर रहा है। दुग्ध उत्पादन में प्रदेश पहले स्थान पर है। प्रदेश के किसान कृत्रिम गर्भाधान, आईवीएफ और एसएसएस जैसी तकनीकों का लाभ उठा रहे हैं। यूपी सरकार के इन सभी प्रयासों से साफ है कि सरकार ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को पाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही इस अहम मिशन पूरा करने के लिए प्रदेश के युवाओं और महिलाओं का खास योगदान भी ले रही है।