Muharram 2025: मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार माने जाने वाले मुहर्रम को लेकर यूपी में अलर्ट है। यूपी शासन स्तर की बैठक होने के बाद मुहर्रम 2025 के लिए जारी सर्कुलर सभी जनपदों तक पहुंच चुके हैं। अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम पर निकाले जाने वाला ताजिया-जुलूस नियम-कानून के दायरे में हो। योगी सरकार के निर्देशानुसार ताजिया-जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसर मोर्चा संभाल चुके हैं। Muharram 2025 की तैयारियों को लेकर सभी जनपदों के अधिकारियों ने ताजिया-जुलूस कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक की है। इस दौरान सरकार की ओर से जारी सर्कुलर के बारे में अवगत कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस संभल, मुरादाबाद, गाजीपुर, रामपुर, बरेली समेत अन्य कई जनपदों के संवेदनशील इलाकों पर बारीक निगरानी कर रही है।
यूपी में Muharram 2025 को लेकर अलर्ट पर योगी सरकार
शांति व्यवस्था कामय रखने की दिशा में कार्यरत यूपी सरकार मुहर्रम 2025 को लेकर अलर्ट पर है। सीएम योगी के निर्देशानुसार शासन स्तर की बैठक संपन्न हो गई है। इस दौरान सर्कुलर जारी कर नियम-कानून के तहत ताजिया-जुलूस निकालने के निर्देश दिए गए हैं। नए नियम के मुताबिक मुहर्रम पर ताजिया-जुलूस के लिए परमिट लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही हर लाइसेंसधारी को कम से कम 20 वालंटियरों की सूची प्रशासन को देनी होगी। Muharram 2025 पर निकलने वाले जुलूस में डीजे बजाने या हथियार, लाठी-डंडे लहराने और उकसाऊ नारेबाजी करने पर सख्त प्रतिबंध है। जुलूस मार्ग पुलिस की तैनाती होगी और लोगों को जांच में सहयोग करना होगा। यूपी सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि नियम-कानून से विपरित जाकर ताजिया-जुलूस निकाला गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुहर्रम 2025 त्योहार पर संभल-मुरादाबाद समेत सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ये सब कुछ Muharram 2025 त्योहार को लेकर हो रहा है। पुलिस ये सुनिश्चित कर रही है कि पैगंबर मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की मौत के तौर पर मनाया जाने वाला मुहर्रम सकुशल संपन्न हो सके। इस दौरान किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द न प्रभावित हो। यही वजह है कि मुहर्रम 2025 पर यूपी के सभी संवेदनशील इलाकों में प्रशासनिक गश्त बढ़ गई है। संभल, रामपुर, बरेली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, गाजीपुर, हापुड़, मुरादाबाद समेत अन्य सभी जिलों में संवेदनशील इलाकों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार पुलिस विभाग लगातार इस बात को सुनिश्चित कर रहा है कि Muharram 2025 त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
नोट– इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित होता है। यदि चांद आज यानी 5 जुलाई को निकला, तो मुहर्रम कल 6 जुलाई को मनाया जाएगा। यदि चांद 6 जुलाई को निकलता है, तो मुहर्रम 7 जुलाई दिन सोमवार को मनाया जाएगा।