Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Shivaratri पर CM Yogi का रुद्राभिषेक! महाकुंभ प्रयागराज से लेकर काशी...

Maha Shivaratri पर CM Yogi का रुद्राभिषेक! महाकुंभ प्रयागराज से लेकर काशी विश्वनाथ व Ujjain तक उमड़े श्रद्धालु; देखें Video

Maha Shivaratri पर गोरखपुर से लेकर वाराणसी, हरिद्वार, उज्जैन, रामेश्वरम, प्रयागराज समेत अन्य कई स्थलों पर भक्तों का मजमा लगा है। एक ओर जहां CM Yogi ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया है, तो वहीं दूसरी ओर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आज महा शिवरात्रि पर महाकुंभ जाकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

Maha Shivaratri
Picture Credit: सोशल मीडिया

Maha Shivaratri: महापर्व शिवरात्रि पर गोरखपुर से लेकर वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन समेत अन्य तमाम स्थलों पर श्रद्धालुओं का मजमा लगा है। श्रद्धालु आज महा शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने और आशीर्वाद प्राप्त करने को आतुर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की अराधना की है। महाकुंभ प्रयागराज में भी Maha Shivaratri पर करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वाराणसी काशी विश्वनाथ हो या उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर चहुंओर हर-हर महादेव का उद्घोष जोर से गूंज रहा है। ऐसे में आइए हम आपको महा शिवरात्रि के इस खास अवसर पर कुच Video दिखाते हैं जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब नजर आ रहा है।

Maha Shivaratri पर CM Yogi का रुद्राभिषेक!

श्री गोरखनाथ मंदिर के आधिकारिक एक्स हैंडल से CM Yogi की तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर में सूबे के मुखिया आज महा शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की अराधना करते नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास वेद-पुराण के ज्ञाताओं द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा है और मंदिर परिसर धार्मिक मंत्रों की आवाज से गूंजता नजर आ रहा है।

महा शिवरात्रि पर महाकुंभ प्रयागराज से काशी विश्वनाथ व Ujjain तक उमड़े श्रद्धालु

श्रद्धालुओं का मजमा आज महाकुंभ प्रयागराज से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर व उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचा है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी Video में Maha Shivaratri पर महाकुंभ प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु देखे जा सकते हैं। आज चूकि Maha Kumbh 2025 आयोजन का अंतिम दिन भी है, तो आखिरी दिन का हिस्सा बनने के लिए त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है।

प्रयागराज से इतर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी भक्तों का मजमा लगा है। CM Mohan Yadav ने खुद Maha Shivaratri पर उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन किया है। सीएम मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि “मैं राज्य के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि आज विक्रमोत्सव भी शुरू हो रहा है।”

वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में महा शिवरात्रि पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने भी पूजा की है। उनका कहना है कि “Maha Shivaratri के अवसर पर सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की ‘पूर्णाहुति’ के लिए ‘अभिषेक’ किया है।”

महा शिवरात्रि पर वाराणसी पहुंचे एक नागा साधु का कहना है कि “हम यहां काशी में गंगा के तट पर महादेव की पूजा करने जा रहे हैं। केवल धन्य लोग ही यहां पूजा करने आ सकते हैं। इस बार व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।”

Exit mobile version