Jayant Chaudhary: डीएनपी इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान RLD संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। जयंत चौधरी के पार्टी आरएलडी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने रिपोर्टर राहुल चौधरी के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। RLD की ओर से स्पष्ट किया है कि वक्फ बिल को लेकर पार्टी में किसी तरह की कोई बगावत नहीं है, और सब कुछ नियंत्रण में है। दरअसल, कथित रूप से Jayant Chaudhary के सहयोगी और पार्टी महासचिव शाहजेब रिजवी के इस्तीफे की खबरें चलाई गईं। इसके अलावा कुछ अन्य आरएलडी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे की बात सामने आई। इससे जुड़े सवाल पर त्रिलोक त्यागी ने बड़ा खुलासा करते हुए इसे अफवाह बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और पार्टी मजबूती से Waqf Bill के समर्थन में है।
Waqf Bill को लेकर क्या Jayant Chaudhary के RLD खेमे में मची हलचल?
इस सवाल का जवाब देते हुए आरएलडी संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बड़ा खुलासा किया है। डीएनपी इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में त्रिलोक त्यागी ने कहा है कि जो शख्स अपने को प्रदेश महासचिव कह रहे हैं यह बिल्कुल फेक न्यूज है। वो पार्टी में कोई पदाधिकारी नहीं है। यह जो रिजवी साहब हैं यह हमारी पार्टी में है ही नहीं। अगर यह पदाधिकारी है तो प्रदेश का लेटर हमें दिखा दे। यह झूठ फैला रहे हैं कि Waqf Bill को लेकर आरएलडी में बगावत हुई है। ऐसी खबरों का हमारी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
त्रिलोक त्यागी ने रिपोर्टर राहुल चौधरी के सवालों का तार्किक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि Jayant Chaudhary के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर गतिमान है। चौधरी साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उन्होंने हिंदू-मुसलमान को एक करने का काम किया और गांव को ताकत देने का काम किया। ये चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी से हमारा गठबंधन भले ही है, लेकिन हमने अपने सिद्धांत नहीं छोड़े हैं।सारे मुस्लिम नेता जयंत चौधरी के फैसलों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
RLD महासचिव त्रिलोक त्यागी के खुलासे को लेकर बनी सुर्खियां
पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता और जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले RLD के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बड़ा खुलासा कर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। चाहें महासचिव शाहजेब रिजवी हों या हापुड़ जिला सचिव का इस्तीफा हो, इन तमाम खबरों को त्रिलोक त्यागी ने भ्रामक बताया है। Jayant Chaudhary के नेतृत्व का जिक्र करते हुए त्रिलोक त्यागी ने कहा है कि आरएलडी मजबूती से बीजेपी गठबंधन के साथ है। हम Waqf Bill के समर्थन में हैं क्योंकि ये सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
त्रिलोक त्यागी ने कहा है कि यदि हमें विरोध करना होता, तो हम सामने से करते। दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात हो, या बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बेतुका बयान, Jayant Chaudhary ने खुलकर इसकी मुखालफत की थी। ऐसे में यदि हमे विरोध करना होता तो हम खुलकर करते, ना कि छिप-छिपाकर। और जहां तक बात है RLD में वक्फ बिल को लेकर बगावत की, तो इससे जुड़ी सारी खबरें निराधार हैं।
नोट– इस लिंक पर क्लिक कर RLD संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा डीएनपी इंडिया को दिया गया पूरा साक्षात्कार देखा जा सकता है।