Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशयूपी के फतेहपुर में बदमाशों का आतंक, हमलावरों ने चाकू से गोदकर...

यूपी के फतेहपुर में बदमाशों का आतंक, हमलावरों ने चाकू से गोदकर पत्रकार को उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Fatehpur Journalist Murder Case: यूपी के फतेहपुर में एक पत्रकार की मौत के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस हमले में पत्रकार का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार दिलीप सैनी न्यूज एजेंसी एएनआई के लिए फतेहपुर से रिपोर्टिग करते थे। चलिए आपको बताते है पूरा घटनाक्रम।

Fatehpur Journalist Murder Case का क्या है पूरा मामला

दरअसल दिलीप फतेहपुर के भिटौरी रोड बिसौली गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। बीते रात यानि 30 अक्टूबर को वह और उनके दोस्त घर में बैठे थे, तभी अचानक 15 से 16 लोग उनके घर में घुस गए और ताबड़तोड़ चाकूयों से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दिलीप सैनी और उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिलीप सैनी को मृत घोषित कर दिया, वहीं उनके दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है (Fatehpur Journalist Murder Case)।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार जमीन विवाद की रंजिश के कारण दिलीप सैनी की धारदार हथियार से हमला किया गया था, इस दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में 9 नामजद और 7 अज्ञात लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा नामजद लोगों की तलाश की जा रही है (Fatehpur Journalist Murder Case)।

स्थानीय निवासियों ने किया हंगामा

दिलीप सैनी की हत्या के बाद उनके परिवार के लोगों और स्थानीय निवासियों ने शव को रखकर बिटौरा बाइपास के पास जमकर हंगामा किया। परिजनों के मुताबिक जब तक एसपी और डीएसपी नहीं मिलने आते तब तक शव का अंतिम संसकार नहीं किया जाएगा। वहीं परिजनों की मांग के कि सभी आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए।

Latest stories