Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बुनियादी सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे मील का पत्थर साबित हो सकता है। लगभग 600 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे यूपी के कई जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा। ऐसे में इसके खुलने के बाद लाखों लोगों को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के मध्य सुगम आवाजाही मिल सकती है। 6 लेन के इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेज गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ी जानकारी सामने आई है।
Ganga Expressway के शुरू होने के बाद इन शहरों में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद जहां एक तरफ कई जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं, दूसरी ओर, मिर्जापुर, वाराणसी जिलों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण के तहत इन शहरों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना सामने आई है। बता दें कि फिलहाल यह प्रस्ताव के चरण पर है, मगर इस परियोजना से मिर्जापुर और वाराणसी में औद्योगिक सेक्टर को काफी बूस्ट मिल सकती है।
गंगा एक्सप्रेसवे से बलिया तक होगी सीधी कनेक्टिविटी
जानकारी के अनुसार, Ganga Expressway को 2 चरणों में तैयार किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे के पहले भाग में लगभग 12 जिलों को कवर किया जाएगा। इसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज का नाम शामिल है। वहीं, गंगा एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में इसे प्रयागराज से आगे बढ़ाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक जाएगा। इसे एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ भी सीधे तौर पर जोड़ने की योजना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे दूसरे चरण में लगभग 900 किलोमीटर लंबा होगा। ऐसे में यह एक्सप्रेसवे यूपी के कई जिलों में सुगम कनेक्टिविटी प्रदान कर सकता है।
Ganga Expressway Completion Date
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आपस में कनेक्ट करने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर तेजी से निर्माण कार्य जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे पूरा होने की तारीख नवंबर 2025 बताई जा रही है। मगर अभी तक इस पर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।