Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGanga Expressway से लिंक होगा Eastern Peripheral Expressway! वेस्टर्न यूपी और हरियाणा...

Ganga Expressway से लिंक होगा Eastern Peripheral Expressway! वेस्टर्न यूपी और हरियाणा के इन जिलों में तेजी से हो सकता है विकास

Date:

Related stories

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश में बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के लोगों की किस्मत बदल सकता है। जी हां, आपने सही पढ़ा। इंटरनेट पर तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिमी और पूर्वी यूपी के बीच की काफी कम हो जाएगी। ऐसे में अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे को Eastern Peripheral Expressway के साथ कनेक्ट किया जाएगा। बता दें कि यह अभी प्रस्तावित योजना है। मगर इस प्रस्तावित योजना से लाखों लोगों को सीधा फायदा हो सकता है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिमी और पूर्वी यूपी के साथ हरियाणा के कुछ जिलों को भी लाभ मिल सकता है।

Ganga Expressway से ऐसे कनेक्ट होगा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे!

खबरों की मानें, तो गंगा एक्सप्रेसवे को सीधे तौर पर Eastern Peripheral Expressway के साथ कनेक्ट नहीं किया जाएगा। मगर Yamuna Expressway के माध्यम से इन दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे को Yamuna Expressway के साथ यमुना सिटी के फिल्म सिटी सेक्टर-21 के पास लिंक किया जा सकता है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ जगनपुर-अफजलपुर यानी गौतम बुद्ध नगर के करीब एक इंटरचेंज के जरिए आपस में कनेक्ट किया जाएगा। ऐसे में साफ है कि गंगा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे मुख्य कड़ी की भूमिका निभा सकता है।

Ganga Expressway और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे लिंक होने से इन जिलों को हो सकता है फायदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे और Eastern Peripheral Expressway आपस में कनेक्ट होंगे, तो इसका जरिया Yamuna Expressway बनेगा। ऐसे में वेस्टर्न यूपी और हरियाणा के कई जिलों को सीधा लाभ हो सकता है। इसमें वेस्टर्न यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मथुरा, अलीगढ़ और आगरा शामिल है। वहीं, हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जिंद और झज्जर जिलों को इस कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। इन जिलों में रियल एस्टेट सेक्टर ऊपर की ओर जा सकता है। साथ ही बाहरी निवेश से आर्थिक विकास जोर पकड़ सकता है।

गंगा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे क्या है रुट

आपको बता दें कि Ganga Expressway तकरीबन 600 किलोमीटर लंबा हो सकता है। इसकी शुरुआत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से होगी। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शहांजहांपुर, हरदोई, उन्नवा, रायबरेली और प्रयागराज तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

वहीं, Eastern Peripheral Expressway लगभग 135 किलोमीटर लंबा मार्ग है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली के चारों तरफ फैला हुआ एक रिंग रोड है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के कुंडली को पलवल से जोड़ता है और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से होकर गुजरता है। उधर, Yamuna Expressway लगभग 165.5 किलोमीटर रास्ता है। यमुना एक्सप्रेसवे यूपी में ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories