Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश इस समय एक्सप्रेसवे का प्रदेश भी कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। जी हां, यूपी में कई सारे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस लिस्ट में गंगा एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। अगर आप भी गंगा एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट करने के लिए नया सुपर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।
Ganga Expressway से लिंक होगा यमुना एक्सप्रेसवे
आपकी जानकारी में बढ़ोतरी करने के लिए बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा। यह मेरठ के खरखौदा से शुरू होकर प्रयागराज के सोरांव तक जाएगा। तकरीबन 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज को कनेक्ट करेगा। वहीं, खबरों की मानें, तो यमुना एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे के साथ लिंक करने के लिए सुपर एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है।
सुपर एक्सप्रेसवे एक तेज रफ्तार वाला मार्ग होता है, जहां पर सड़क किनारों से किसी भी तरह का एग्जिट नहीं होता है। खबरों के मुताबिक, सुपर एक्सप्रेसवे नोएडा से शुरू होकर बुलंदशहर तक जाएगा। ऐसे में लगभग 70 किलोमीटर लंबा यह सुपर एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे कनेक्ट हो जाएंगे।
गंगा एक्सप्रेसवे से आसान होगा यमुना एक्सप्रेसवे का सफर
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा में परी चौक से शुरू होता है और आगरा के कुबेरपुर पर खत्म होता है। लगभग 165 किलोमीटर लंबे दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे, जिसे यमुना एक्सप्रेसवे भी कहते हैं। नए सुपर एक्सप्रेसवे के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले वाहनों के दबाव को कम करने की योजना है। खबरों के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे से नया सुपर एक्सप्रेसवे शुरू होगा और Ganga Expressway पर जाकर समाप्त होगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने के बाद यूपी के कई जिलों को फायदा होने की संभावना है।
गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे लिंक होने से मिल सकते हैं कई फायदें
खबरों के मुताबिक, नए सुपर एक्सप्रेसवे के बनने के बाद नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, बरेली, प्रयागराज के साथ ही कई जिलों में विकास की नई रफ्तार देखने को मिल सकती है। इन जिलों में रियल एस्टेट से लेकर निवेश में भी भारी उछाल आने की संभावना है। नए सुपर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। वहीं, Ganga Expressway को लेकर हालिया खबरों में दावा किया गया है कि यह अक्तूबर तक पूरी तरह से खुल सकता है। फिलहाल इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।