Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGorakhpur Panipat Expressway से सुगम होगा ईस्टर्न यूपी से हरियाणा तक का...

Gorakhpur Panipat Expressway से सुगम होगा ईस्टर्न यूपी से हरियाणा तक का सफर, बहराइच, शामली समेत इन जिलों के रियल एस्टेट सेक्टर में आएगा उछाल

Date:

Related stories

Gorakhpur Panipat Expressway: उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे की राजधानी भी कहा जा सकता है। जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि यूपी में कई अपकमिंग एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेसवे इस लिस्ट में शुमार है। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए ईस्टर्न यूपी से हरियाणा तक का सफर काफी सुगम और सुविधाजनक हो जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। अभी तक सामने आई खबरों की मानें, तो यह एक्सप्रेसवे लगभग 750 किलोमीटर लंबा होगा। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे को यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की सूची में रखा गया है।

Gorakhpur Panipat Expressway से सुगम होगा ईस्टर्न यूपी से हरियाणा का सफर

बता दें कि गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेसवे के जरिए ईस्टर्न यूपी से हरियाणा तक का सफर काफी कम समय में पूरा हो जाएगा। वर्तमान समय में गोरखपुर से पानीपत तक जाने के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में यह रास्ता तकरीबन 950 किलोमीटर लंबा हो जाता है। इसके साथ ही पूरे सफर में औसतन 14 घंटे का वक्त लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मगर गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह सफर 9 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले 3 सालों के दौरान पूरा होने की संभावना है।

गोरखपुर पानीपत एक्सप्रेसवे से इन जिलों के रियल एस्टेट सेक्टर आएगी तेजी

आपकी जानकारी में बढ़ोतरी करने के लिए बता दें कि Gorakhpur Panipat Expressway लगभग 22 जिलों से होकर गुजरेगा। इसके जरिए गोरखपुर से संतकबीरनगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर,बलरामपुर, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई,बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर शामली और पानीपत जिले आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। खबरों की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के साथ-साथ इन जिलों के रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है। इस एक्सप्रेसवे के आसपास लगने वाले जिलों में जमीन के दाम नई ऊंचाईयों पर जा सकते हैं। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर काफी तेजी से विकास कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories