बुधवार, नवम्बर 26, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGorakhpur Siliguri Expressway: बड़ी अपडेट! कुशीनगर, सीतामढ़ी और दरभंगा समेत इन जिलों...

Gorakhpur Siliguri Expressway: बड़ी अपडेट! कुशीनगर, सीतामढ़ी और दरभंगा समेत इन जिलों में खुलेंगे व्यापार के नए रास्ते, कम होगी 600 किलोमीटर की दूरी; इतनी रफ्तार से फर्राटा भरेंगे वाहन

Date:

Related stories

Gorakhpur Siliguri Expressway: भारतमाला परियोजना के तहत कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। इस एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेजी के साथ निर्माण का काम शुरू हो गया है। बीते दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से इसके काम में रुकावट आ गई थी। मगर अब कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को आपस में जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर काफी गंभीरता दिखा रहा है।

Gorakhpur Siliguri Expressway से इन जिलों के विकास में आ सकती है रफ्तार

कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच कई जिलों में सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे लगभग 519 किलोमीटर लंबा है। इसे 4 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है, मगर भविष्य में इसे 6 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज, इस्लामपुर, बागडोगरा और सिलीगुड़ी जिले आपस में लिंक हो जाएंगे।

इस एक्सप्रेसवे के जरिए इन जिलों में स्थानीय कारोबार को नई रफ्तार मिल सकती है। साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के कई जिलों के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने की उम्मीद है। इससे इन तमाम जिलों में आर्थिक विकास देखने को मिल सकती है।

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे कब तक शुरू होगा?

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को तकरीबन 32000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से वाहन दौड़ सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे बिहार के उत्तरी जिलों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से गोरखपुर और सिलीगुड़ी के बीच लगभग 600 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी। साथ ही 6 घंटे से कम टाइम में दोनों जिलों के बीच का सफर पूरा किया जा सकेगा। हालिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया जा रहा है कि इसे 2028 तक पूरा किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories