Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा बकाया राशि का...

UP News: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा बकाया राशि का भुगतान, योगी सरकार ने जारी किए 450 करोड़ रुपये

Date:

Related stories

UP News: उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के हजारों गन्ना उत्पादकों के खाते में जल्द ही बकाया राशि पहुंचने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गन्ना बकाया के भुगतान करने का आदेश दे दिया है। खास बात यह है कि इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 450 करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी है। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि जल्द ही किसानों की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। गन्ना किसानों का हित योगी सरकार के लिए सर्वोपरि है।

लंबे समय से किसान कर रहे थे मांग

वहीं, इस खबर किसानों के बीच खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि अब वे बकाया राशि के पैसे से समय पर खरीफ फसलों की खेती कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए यह राशि सहकारी चीनी मिलों पर लोन के रूप में पहले से पेंडिंग थी। ऐसे में गन्ना उत्पादक किसान काफी समय से बकाया राशि का भुगतान किए जाने की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में धान की बुवाई शुरू होने से पहले सरकार के इस फैसले से किसानों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढें: DTC Bus: महिलाओं को देखकर ड्राइवर ने नहीं रोकी बस, तो CM केजरीवाल ने लगा दी क्लास! ऐसे सिखाया सबक

‘किसानों का भुगतान करने में सबसे आगे UP सरकार’

बता दें कि पूरे भारत में सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। फसल सीजन 2022-23 में 28.53 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती की गई। यूपी की मौजूदा बीजेपी सरकार का कहना है कि प्रदेश सरकार अब तक गन्ना उत्पादकों को 2 लाख 11 हजार 350 करोड़ का भुगतान कर चुकी है। इससे 46 लाख गन्ना किसानों के खाते में भुगतान राशि पहुंची है। सरकार का कहना है कि वह देश में गन्ना किसानों का भुगतान करने में सबसे आगे है। ब

ये भी पढें: Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम की जान का रखवाला है ये ताबीज! इसलिए अब तक बची हुई है जान

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories