Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGreenfield Expressway से मास्टरप्लान 2041 को मिलेगी रफ्तार! घंटों की बजाय मिनटों...

Greenfield Expressway से मास्टरप्लान 2041 को मिलेगी रफ्तार! घंटों की बजाय मिनटों में पूरा होगा Jewar Airport तक पहुंचने का सफर

Date:

Related stories

Greenfield Expressway: नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट को एशिया के सबसे बड़े हवाईअड्डे के तौर पर तैयार किया जा रहा है। Jewar Airport बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 में चालू करने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का तेजी से काम चल रहा है। ऐसे में इस परियोजना से मास्टरप्लान 2041 को रफ्तार मिल सकती है।

Greenfield Expressway से मास्टरप्लान 2041 को मिलेगी रफ्तार!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के साथ-साथ मास्टरप्लान 2041 के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। खबरों के मुताबिक, मास्टरप्लान 2041 के तहत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के आसपास के क्षेत्रों में एक ग्रीन सिटी तैयार की जा सकती है। इस संबंध में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एक अहम योजना पर विचार कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्टरप्लान 2041 एनसीआर के तहत विकसित शहर तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाला है। कई खबरों में दावा किया गया है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के आसपास दोनों तरफ ग्रीन सिटी में सभी आरामदायक सुविधाएं मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसमें होटल, शॉपिंग सेंटर्स, बाजार, हाउसिंग सोसाइटी और इंडस्ट्रियल एरिया बसाया जा सकता है। इससे Jewar Airport के आसपास के क्षेत्रों में भी विकास होने की आशंका है।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से कम हो जाएगा Jewar Airport तक पहुंचने का समय

अगर आप Jewar Airport के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आने वाले समय में नोएडा प्राधिकरण कोई बड़ा ऐलान कर सकता है। Greenfield Expressway की मदद से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने का समय काफी कम रह जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट जाने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे काफी आसानी पैदा कर सकता है।

अभी फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लगभग 2 घंटे का समय लगता है। मगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए सिर्फ 15 मिनट में ही सफर को पूरा किया जा सकेगा। खबरों के बताया जा रहा है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में 6 लेन बनाई जाएंगी। ऐसे में वाहन चालक काफी सुविधा के साथ अपने सफर को पूरा कर पाएंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories