Sunday, March 16, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशJewar Airport तक पहुंचने के लिए दिल्लीवासियों को कौन सा रास्ता पड़ेगा...

Jewar Airport तक पहुंचने के लिए दिल्लीवासियों को कौन सा रास्ता पड़ेगा सबसे आसान? इन दो प्रोजेक्ट से मिल सकती है बड़ी सहूलियत

Date:

Related stories

Jewar Airport: अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको इस खबर को अंत तक पूरा पढ़ना चाहिए। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अप्रैल 2025 में जेवर एयरपोर्ट का संचालन हो सकता है। ऐसे में अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो अप्रैल से सैंकड़ों लोगों को बड़ी सहूलियत मिल सकती है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। यही वजह है कि काफी लोग जेवर एयरपोर्ट से संबंधित हर अपडेट जानना चाहते हैं। यहां पर आपको बता दें कि दिल्लीवासी भी आसानी से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए फिलहाल दो खास प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का रास्ता लिया जा सकता है।

Jewar Airport तक पहुंचने के लिए दिल्लीवासियों के पास पहला ऑप्शन

जहां एक तरफ, इंटरनेट पर बहुत सारे लोग जेवर एयरपोर्ट खुलने की तारीख खोज रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, काफी लोग दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट जाने वाला सबसे आसान रास्ता तलाश रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्लीवासी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगभग 31 किलोमीटर का ग्रीनफील्ड कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। कई खबरों में बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया काफी तेजी से काम कर रही है। इस कॉरिडोर तक पहुंचने के लिए दिल्ली वालों को डीएनडी फ्लाईओवर से होकर गुजरना होगा। इसके बाद का सफर काफी सरल हो जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए यह है दूसरा विकल्प

वहीं, दिल्ली में रहने वाले लोगों को Jewar Airport तक पहुंचने के लिए दूसरा विकल्प भी मिलेगा। दिल्ली वाले यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए जेवर एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच बना सकेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने वाला रास्ता लगभग तैयार हो गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक खास इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इस इंटरचेंज के बनने के बाद दिल्ली वाले आसानी से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं। यह इंटरचेंज गाजियाबाद के पास बनाया जा रहा है। फिलहाल इस संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories