Jewar Airport: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए अच्छा-खासा खर्चा कर रही है। हाल ही में यूपी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट में कार्गो कॉरिडोर के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का फंड रिलीज किया है। यूपी सरकार इस हवाईअड्डे को एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के तौर पर तैयार कर रही है।
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश का यह छोटा सा जिला काफी तेजी से रियल एस्टेट मार्केट को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जेवर एयरपोर्ट के साथ सरकार कई बड़ी परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। ऐसे में हवाईअड्डे के आसपास की जमीन के दामों भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छोटा सा जिला रियल एस्टेट मार्केट का किंग बनने की ओर अग्रसर है।
Jewar Airport से रियल एस्टेट मार्केट में आएगी तेजी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के बीच कई बड़े बिल्डर्स ने आसपास की जमीन पर निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है। कई खबरों में बताया जा रहा है कि जेवर अभी नोएडा शहर के मुकाबले काफी छोटा है, ऐसे में इस जिले में बुनियादी ढांचे को विकसित करने की अधिक संभावना बनी हुई है। ऐसे में आने वाले समय में कई बिल्डर्स जेवर जिले में बड़ी-बड़ी हाउसिंग सोसाइटी बनाने का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा जेवर में कई बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट भी शुरू हो सकते हैं। इसका सीधा सा प्रभाव रियल एस्टेट मार्केट में नजर आ सकता है।
जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद मिल सकते हैं ये फायदें
अगर आप Jewar Airport शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे अप्रैल 2025 से आम जनता के लिए खोला जा सकता है। जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने के बाद कई तरह के फायदें सामने आ सकते हैं। आसपास के एरिया में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जेवर एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और फरीदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। वहीं, जेवर एयरपोर्ट का संचालन होने के बाद यहां पर कई देसी और विदेशी कारोबार पहुंच सकता है। इससे आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं। इसमें शॉपिंग सेंटर, बिजनेस पार्क, स्पेशल थीम पार्क और कई होटलों का निर्माण शामिल है। इन सबका सीधा प्रभाव रियल एस्टेट मार्केट को बढ़ाने का काम कर सकता है।