Kannauj News: कन्नौज में बन रहे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग अचानक गिर गई, जिसके कारण करीब 30 से अधिक मजदूर उस मलबे में दब गए। बता दें कि इस इस घटना के बाद आसपास अफरातफरी मच गई है। गौरतलब है कि वहां मौजूद लोगों ने बिना देरी किए मलवा उठाना शुरू कर दिया, हालांकि प्रशासन द्वार भी तुरंत राहत बचाव शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 15 से अधिक मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है (Kannauj News)।
यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने दी जानकारी – Kannauj News
मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि “कन्नौज रेलवे स्टेशन पर नए टर्मिनल का काम चल रहा था, आज यहां निर्माणाधीन ढांचा ढह गया। 23 लोगों को बचाया गया, 20 लोगों को मामूली चोटें आईं, उनका इलाज चल रहा है।
3 लोग गंभीर हैं घायल हैं और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है, कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है”।
कैसा हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बन रहे नए टर्मिनल का एक हिस्सा अचानक गिर गिया। बता दें कि मजदूर नई बिल्डिंग की ढलाई कर रहे थे, तभी नीचे लगाई गई सटरिंग अचानक गिर गई। गौरतलब है कि सटरिंग गिरने के बाद ऊपर का हिस्सा अचानकर गिर गया, जिसके बाद करीब 30 से ज्यादा मजदूर उस मलबे में दब गए। प्रशासन द्वारा दी जानकारी के अनुसार 25 से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं अभी भी कई मजदूर के दबे होने क आशंका है (Kannauj News)।
कई मजदूरों को लखनऊ अस्पताल किया गया रेफर
मंत्री असीम अरूण द्वारा दी जानकारी के अनुसार कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बीना देर किए हुए लखनऊ रेफर कर दिया गय है, वहीं कम घायलों को कन्नौज के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।