Lucknow Agra Expressway: अगर आप भी सड़क रास्ते लंबी दूरी की यात्रा करते है, खासकर एक्सप्रेसवे तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल अब आपको Lucknow Agra Expressway पर यात्रा करने के लिए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गया है, राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण यानि (NHAI) ने 31 मार्च की रात को कई एक्सप्रेसवे पर टोल बढ़ाने का ऐलान कर दिया था, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते है, अब आपको कितना टोल टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
Lucknow Agra Expressway पर चालकों को देना होगा भारी भरकम टोल टैक्स
आपको बता दें कि नए टोल टैक्स की दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है। बता दें कि Lucknow Agra Expressway पर चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा, जिससे लोगों की जेब को ढ़ीली होगी, साथ ही ट्रकों के चालकों को ज्यादा पैसा देना होगा, जिससे आम उपयोग की चीजों के दाम भी बढ़ जाएंगे। प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी हिंदुस्तान के अनुसार अब कार जीप या हल्के मोटर वाहन चालकों को 655 की जगह 665 रूपये देने होंगे।
इसके अलावा हल्के माल वाहक या मिनी बस के चालकों को 1035 की जगह 1045 रूपये देने होंगे। इसके अलावा बस या ट्रक चालकों को 2195 की जगह 2225 चुकाने होंगे। वहीं भारी गाड़ियो को 3185 की बजाय 3225 रूपये देने पड़गे। साथ ही विशाल आकार के वाहनों को 4095 की जगह 4145 रूपये देने होंगे।
इन एक्सप्रेसवे पर भी चालकों को देना होगा ज्यादा टौल टैक्स
बताते चले कि Lucknow Agra Expressway के अलावा भी कई ऐसे एक्सप्रेसवे है, जहां चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा उसमे , पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत कई एक्सप्रेसवे शामिल है।
टोल टैक्स के दामों में क्यों की गई बढ़ोतरी?
NHAI द्वारा दी जानकारी के अनुसार यह अतिरिक्त राजस्व सड़क निर्माण, रखरखाव और विस्तार कार्यों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगी, हालांकि टोल टैक्स बढ़ने के बाद यात्रियों द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इसमे बार-बार बढ़ोतरी हो सकती है, जिसका असर सीधा उनके जेब पर पड़ेगा।