Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMirzapur Bus Accident: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी,...

Mirzapur Bus Accident: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत, कई घायल

Date:

Related stories

Mirzapur Bus Accident: मीरजापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ के पास शुक्रवार सुबह सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मां-बेटे सहित पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस मीरजापुर के बथुआ तिराहे से सवारियों को लेकर से मध्य प्रदेश के कुशियरा मतवार बार्डर पर जा रही थी, तभी ये हादसा हो गया। सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बस में मच गई थी चीख पुकार

दरअसल, बस मतवार से मिर्जापुर आ रही थी। तभी संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बांध के पास बस एक दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गई। बस का नियंत्रण खोने से वह पलट गई, इस दौरान बस सवारियां से भरी हुई थी। हादसे के बाद बस में फंसे यात्री घायल होकर चीखने चिल्लाने लगे।

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में जरिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

ओवरस्पीडिंग के चलते हुआ हादास

यात्रियों के अनुसार बस को चालक की बजाय खलासी चला रहा था। यात्रियों ने बताया कि यह हादसा तेजगति से वाहन चलाने के कारण हुआ। वहीं, इस घटना की जानकारी पाकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी अभिनंदन सीएचसी लालगंज पहुंचे और घायलों को हाल जाना। इस दौरान डीएम ने घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश भी दिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories