Lieutenant Shashank Tiwari: अयोध्या के लाल लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के शहीद होने के बाद समूचे जिले में मातम पसरा है। अयोध्या से इतर यूपी के विभिन्न हिस्सों में लोग शशांक तिवारी के निधन की खबर सुन शोक व्यक्त कर रहे हैं। आलम ये है कि स्थानीय स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक पर शोक संवेदना की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल, Lieutenant Shashank Tiwari सिक्किम में ड्यूटी के दौरान अपने साथी सैन्य कर्मी अग्निवीर को बचाते-बचाते शहीद हो गए थे। बीते कल शशांक तिवारी के शहादत की खबर आई जिसके बाद तमाम दिग्गजों ने शोक जताते हुए देश के नाम पर मर-मिटने वाले अयोध्या के इस लाल को नमन किया है।
अग्निवीर को बचाते-बचाते शहीद हुए Lieutenant Shashank Tiwari के नाम से गूंजी राम नगरी!
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर उनके मूल निवास अयोध्या कैंट कोतवाली थाना क्षेत्र के मझवा गद्दोपुर में पहुंच गया है। आलम ये है कि पूरे इलाके से लोग शहीद शशांक तिवारी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने उमड़ पड़े हैं। दरअसल, सिक्किम में एक अग्निवीर पहाड़ी नाले में फिसल गया। इसी दौरान लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी अग्निवीर को बचाने गहरे पानी में कूद पड़े। Lieutenant Shashank Tiwari ने बहादुरी से अग्निवीर को तो बचा लिया, लेकिन खुद पानी की तेज बहाव में बह गए। शहीद शशांक तिवारी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया और साथी सैन्यकर्मियों ने इसकी सूचना परिवार को दी। खबर है कि आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद शशांक तिवारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के शहादत की खबर सुन शोक में डुबे तमाम दिग्गज!
फैजाबाद के विभिन्न चौक-चौराहों पर आज लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के शहादत की चर्चा है। रूदौली से लेकर मिल्कीपुर, अयोध्या तक लोग ‘शशांक तिवारी अमर रहें’ का नारा लगा रहे हैं। परिजनों से इतर गांव-जवार के लोग भी Lieutenant Shashank Tiwari के निधन से दुखी हैं। तमाम ऐसे दिग्गज भी हैं जिन्होंने शशांक तिवारी की शहादत पर शोक जताया है और शहीद लेफ्टिनेंट के परिजनों को साथ का भरोसा दिया है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह से लेकर वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद और मिल्कीपुर, बीकापुर, दरियाबाद, अयोध्या और रूदौली विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को साथ का भरोसा दिया है।