सोमवार, जनवरी 12, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNational Youth Day 2026: CM Yogi Adityanath ने स्वामी विवेकानंद की जयंती...

National Youth Day 2026: CM Yogi Adityanath ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को दी हार्दिक बधाई, लोगों को दी यह खास सीख

Date:

Related stories

National Youth Day 2026: भारत की युवा शक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानंद की आज जयंती है। देशभर में इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। सीनियर बीजेपी लीडर और यूपी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट लिखा।

National Youth Day 2026 के मौके पर CM Yogi Adityanath ने लोगों को दी हार्दिक बधाई

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं’ भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने वाले राष्ट्रप्रेरक युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। स्वामी जी के विचारों ने यह सिद्ध किया कि हिंदू धर्म मानवता के समग्र उत्कर्ष एवं कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आइए, ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनके विचारों को जीवन में धारण कर राष्ट्र सेवा और समाज-उत्थान के संकल्प को और दृढ़ करें।’

राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके विचारों को अपनाने की सलाह दी

गौरतलब है कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को देश की युवा शक्ति के सशक्तिकरण के आइकॉन को सभी युवाओं के बीच जोर-शोर से प्रसारित किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, साल 1984 में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया था। ऐसे में यह दिन युवाओं को विवेकानंद के शक्ति, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण के संदेश से जोड़कर उनके मन में जोश भरता है। यही वजह है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पर सभी राज्यवासियों को बधाई देकर एक खास सीख भी दी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories