Monday, March 17, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida Airport की किस्मत का फैसला 10 मार्च को! जानें फ्लाइट और...

Noida Airport की किस्मत का फैसला 10 मार्च को! जानें फ्लाइट और रियल एस्टेट पर कैसा रहेगा प्रभाव

Date:

Related stories

Noida Airport: अगर आप नोएडा के आसपास रहते हैं, तो आपको भी नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हो सकता है। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपको बड़ा झटका लग सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट में कमर्शियल फ्लाइट स्टार्ट होने में कुछ और देरी हो सकती है। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिलने में अप्रैल 2025 पूरा बीत सकता है। ऐसे में एयरपोर्ट शुरू होने की शुरुआती तारीख काफी पीछे रह सकती है।

Noida Airport से फ्लाइट शुरू होने का निर्णय 10 मार्च को!

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनआईएएल) ने आशंका जताई है कि नोएडा एयरपोर्ट अप्रैल 2025 तक शुरू होने की संभावना कम है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मिलने वाली हरी झंडी कुछ ज्यादा समय ले सकती है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा एयरपोर्ट शुरू करने के संबंध में 10 मार्च 2025 को बड़ा फैसला ले सकते हैं। सीएम योगी की बैठक में फ्लाइट कार्यक्रम, उड़ानों की संख्या आदि पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। दूसरी तरफ, नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने की चर्चा के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर में रियल एस्टेट मार्केट में तेजी ला दी है।

नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही रियल एस्टेट में आई तेजी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Noida Airport प्रोजेक्ट ने साल 2018 से तेजी पकड़ी है। नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में तेजी आने के बाद से अब तक जेवर में जमीनों की कीमत में लगभग 400 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसके साथ ही नोएडा में हाउसिंग सोसाइटी संपत्ति के दाम भी काफी ऊपर चले गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2019 में प्रति वर्ग फुट की दर 4700-4900 रुपये थी। मगर आज के समय में 7500-10000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है।

वहीं, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास की संपत्तियों में लगभग 40 फीसदी की तेजी देखी गई है। आने वाले कुछ सालों में इसकी दर 50 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। इसके अलावा कमर्शियल संपत्ती के दाम में भी भारी इजाफा देखा जा सकता है। नोएडा एयरपोर्ट के आसपास कई कंपनियां अपने दफ्तर खोल सकती हैं। ऐसे में रियल एस्टेट मार्केट काफी तेजी से ऊपर जा सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories