Noida International Airport: यूपीवासी अपने 5वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में लगातार देरी की कई खबरें आ रही हैं। इसी बीच Jewar Airport से जुड़ी एक खास अपडेट बाहर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेवर एयरपोर्ट पर यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय सुविधा देने के लिए 10 हाईटेक एयरोब्रिज बना जाएंगे। खबरों की मानें, तो इन एडवांस एयरोब्रिज की मदद से यात्री टर्मिनल से सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण में टर्मिनल में 6 एयरोब्रिज तैयार करके लगाए जा सकते हैं।
Noida International Airport पर बनाए जा सकते हैं हाईटेक एयरोब्रिज
खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि Jewar Airport पर यात्रियों को हाईटेक सुविधा देने के लिए इन एयरोब्रिज का निर्माण किया जाएगा। एयरोब्रिज एक कवर टनल की तरह होता है। इसकी मदद से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री टर्मिनल से सीधे विमान में पहुंच सकते हैं। इस सुविधा से यात्रियों का काफी समय बचता है और साथ ही उन्हें काफी आरामदायक अहसास होता है।
वहीं, बीते दिनों कई खबरों में दावा किया गया था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अभी तक शुरू नहीं होने से काफी नाराज हैं। ऐसे सीएम योगी ने संबंधित आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक में जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी कई योजनाओं की समीक्षा की। माना जा रहा है कि राज्य के मुख्य सचिव इस संबंध में एक बार फिर बड़ी बैठक कर सकते हैं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन पर आया खास अपडेट
हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Noida International Airport से घरेलू फ्लाइट का संचालन 15 मई से स्टार्ट हो सकता है। यात्रियों को सारी सुविधाएं देने के लिए Jewar Airport पर काफी तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। इससे पहले कई खबरों में बताया गया था कि अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन शुरू हो सकता है। मगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस मिलने में देरी के कारण यह डेडलाइन निकल जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जून महीने में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू की जा सकती है। फिलहाल इस संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।