Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में एक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। हालांकि इसके संचालन में लगातार देरी हो रही है। जिसकी वजह से राज्य सरकार की परेशानी बढ़ गई है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जल्द यीडा एयरपोर्ट के पास नया शहर बसाने की सोच रहा है। यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास न्यू आगरा शहर बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेवर एयरपोर्ट के पास आगरा शहर तक 58 गांवों की 12 हजार हेक्टेयर जमीन पर न्यू आगरा शहर बसाया जाएगा। माना जा रहा है कि कई शहरों के लिए ये एयरपोर्ट गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।
Noida International Airport का पास बसेगा नया शहर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इलाके को विकसित करने और बुनियादी ढांचे बनाने की योजनाएँ YEIDA द्वारा शुरू की जा चुकी हैं। प्रशासन ने आस-पास के गांवों और इलाके में विकास योजनाओं के लिए सर्वे और जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया है। इससे रीयल एस्टेट और विकास की संभावनाएँ बढ़ रही हैं। जानकारी के मुताबिक यीडा ने न्यू आगरा शहर बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यीडा की तरफ से मास्टर प्लान को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड के सामने रखा जाएगा।
न्यू आगरा शहर में बसेंगे इतने लाख लोग
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नई आगरा शहरी केंद्र को करीब 12000 हेक्टेयर भूमि में विकसित किया जाएगा। जहां आवास, उद्योग, पर्यटन और वाणिज्यिक ज़ोन शामिल होंगे। इस शहर में लगभग 14.6 लाख लोगों के रहने की योजना तैयार की जा रही है। यह भी अनुमान है कि यहाँ 8.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं, जिससे शहर को आर्थिक गतिविधि का बड़ा केंद्र बनने में मदद मिलेगी। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसे लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।






