Saturday, April 26, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport खुलने के बाद इन 5 क्षेत्रों में आ सकती...

Noida International Airport खुलने के बाद इन 5 क्षेत्रों में आ सकती है विकास की नई बयार, जानें कैसे आसान हो जाएगी मिडिल क्लास लोगों की लाइफ

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के 5वें अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का इंतजार जितना आपको है, उतना ही इंतजार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों को भी है। जी हां, आपने सही पढ़ा। इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद जेवर, नोएडा के करीबी क्षेत्रों में विकास को नई रफ्तार मिल सकती है।

तमाम रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूपी सरकार इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास के एरिया को डेवलेप करने के लिए कई बड़ी परियोजनाएं लाने वाली है। कुछ खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि कई योजनाओं को कागजों से इतर जमीन पर भी उतार दिया गया है।

Noida International Airport खुलने के बाद इन 5 क्षेत्रों में आएगी विकास की नई बयार

कई हालिया खबरों में दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने के बाद एयरपोर्ट के करीबी 5 क्षेत्रों में सबसे अधिक उन्नति देखने को मिल सकती है।

Noida International Airport से जेवर को सबसे बड़ा फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने का सबसे बड़ा लाभ जेवर इलाके को होगा। इस एरिया में रियल एस्टेट के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। रिपोर्ट्स की मानें, यहां पर प्रति वर्ग फुट का दाम 2800 से 4500 रुपये है। इसमें आने वाले समय में और इजाफा हो सकता है।

टप्पल

एयरपोर्ट के पास टप्पल 5 किलोमीटर के दायरे में आता है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिल सकता है। इस एरिया में संपत्ति का औसत दाम 2800 रुपये प्रति वर्ग फुट है। बीते 3 सालों के दौरान इस एरिया में 30 फीसदी के हिसाब से प्रोपर्टी के दाम उछले हैं।

धनकौर

कई खबरों में बताया जा रहा है कि धनकौर को हाउसिंग सोसाइटी के तौर पर डेवलेप किया जा सकता है। यहां पर प्रोपर्टी का औसत रेट 4000 रुपये प्रति वर्ग फुट है। इसके दाम में 30 फीसदी का उछाल आने की संभावना है।

सेक्टर 150

सेक्टर 150 एयरपोर्ट खुलने के बाद काफी तेजी से विकसित हो सकता है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में कई लग्जरी अपार्टमेंट तैयार किए जा सकते हैं। इस वजह से यहां के प्रोपर्टी रेट बीते 3 सालों में 35 फीसदी की रफ्तार से ऊपर गए हैं।

परि चौक

परि चौक नोएडा का काफी चर्चित क्षेत्र है। ऐसे में एयरपोर्ट खुलने के बाद इस एरिया में पहले से अधिक कमर्शियल गतिविधियां देखने को मिल सकती है। यहां पर प्रोपर्टी का औसत रेट 7200 रुपये प्रति वर्ग फुट है। ऐसे में इसके दाम में और उछाल आने की संभावना है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने के बाद इन सभी क्षेत्रों में प्रोपर्टी के दाम आसमान छू सकते हैं। ऐसे में काफी निवेशक इन क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं। इसका सीधा प्रभाव इन एरिया के विकास पर नजर आ सकता है।

Noida International Airport स्टार्ट होने के बाद आसान हो सकती है लोगों की लाइफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Noida International Airport के स्टार्ट होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में जहां एक तरफ प्रोपर्टी के दाम बढ़ेंगे। वहीं, दूसरी ओर, एयरपोर्ट के करीबी एरिया में काफी अच्छी संख्या में नई नौकरियों के अवसर आ सकते हैं। इसके अलावा कई कंपनियां अपने रीजनल और नेशनल ऑफिस भी खोल सकती है।

ऐसे में लोगों के लिए नई सोसाइटी भी तैयार की जा सकती है। इससे भी इन क्षेत्रों में आर्थिक विकास देखने को मिल सकता है। इन तमाम कारकों की वजह से इन एरिया में रहने वालों लोगों की लाइफ आसान होने की संभावना है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि मई महीने से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो सकता है। वहीं, इंटरनेशनल उड़ानों के लिए जून तक का इंतजार करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories