सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport: जेवर और बॉटनिकल गार्डन के बीच शुरू होगी सिटी...

Noida International Airport: जेवर और बॉटनिकल गार्डन के बीच शुरू होगी सिटी बस सर्विस, कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे ये फायदें

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के 5वें अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए काफी तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। हम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं। Jewar Airport तक आने के लिए लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिली, इसके कई परियोजनाओं को लागू करने की संभावना है। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है। ‘Jagran’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जेवर और बॉटनिकल गार्डन के बीच सिटी बस सर्विस शुरू होगी। इससे जेवर एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को आसानी होगी।

Noida International Airport तक पहुंचना होगा सुगम

‘Jagran’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लोगों को सुविधाजनक तरीके से पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन स्तर पर बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे Jewar Airport तक जाने वाले लोगों को परिवहन का एक बढ़िया और किफाएती साधन मिल जाएगा। जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में काफी आसानी होगी।नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी द्वारा बनाई गई योजना है। इसे एसपीवी यानी संयुक्त स्पेशल स्पॉन्सरशिप एजेंसी नियंत्रित करेगी। शुरुआत में हर घंटे जेवर और बॉटनिकल गार्डन के बीच सिटी बस चलेगी। इसके बाद 45 मिनट के अंतराल पर जेवर और बॉटनिकल गार्डन के बीच बसे चलाई जाएंगी। एसपीवी सबसे पहले जेवर और बॉटनिकल गार्डन रुट पर बस सर्विस देगी। इसके बाद जिले के अन्य मार्गों का भी चयन किया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक इतनी बसें होंगी संचालित

‘Jagran’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Noida International Airport तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इस साल मार्च में 500 सिटी बसें चलाने के लिए 2 एजेंसियों का चयन किया गया था। Jewar Airport तक जाने के लिए नोएडा को 300 बसें दी जाएंगी। वहीं, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी को 100-100 सिटी बसें दी जाएंगी। जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए पहले तीनों अथॉरिटी मिलकर अन्य रूटों को निर्धारित करेंगी। सर्वे के आधार पर जिस लोकेशन पर जरूरत होगी, वहां पर बस स्टॉप, बस डिपो और अन्य बुनियादी ढांचे को तैयार किया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने में होगी सुविधा

रिपोर्ट के अनुसार, Noida International Airport तक जाने वाली बस सर्विस का रुट तय करने के लिए एसपीवी का काम है। इसमें प्रदेश का नगरीय परिवहन निदेशालय अपने दिशा-निर्देश जारी करेगा। लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए एसपीवी एक स्मार्टफोन ऐप तैयार करेगी। इस ऐप के जरिए सारे रुटों की जानकारी ली जा सकेगी। साथ ही सफर के लिए भुगतान करने का विकल्प भी मिलेगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories