गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशतारीख तय, यात्री तैयार! Noida International Airport के संचालन पर आया लेटेस्ट...

तारीख तय, यात्री तैयार! Noida International Airport के संचालन पर आया लेटेस्ट अपडेट; पश्चिमी यूपी के लिए एयरपोर्ट ऐसे साबित होगा गेमचेंजर

Date:

Related stories

Noida International Airport: देश का सबसे चर्चित और एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में लगातार आ रही देरी ने सरकार और यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है। हालांकि Noida International Airport का काम लगभग पूरा हो चुका है, और उम्मीद की जा रही है कि आम यात्रियों के लिए इसका संचालन शुरू हो सकता है। बताते चले कि यह एयरपोर्ट कई मायने में काफी अहम है, क्योंकि यह यूपी के एक गेमचेंजर तो साबित होगा ही, साथ ही देश के लिए भी यह एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है, चलिए आपको बताते है कि कब से शुरू हो सकता है नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का संचालन।

Noida International Airport के संचालन पर आया लेटेस्ट अपडेट

बता दें कि Noida International Airport में लगातार हो रही देरी ने यूपी सरकार और प्राधिकरण की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि एयरपोर्ट का काम 90 फीसदी लगभग पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि त्योहारों के दौरान यानि अक्टूबर या नवंबर में आम यात्रियों के लिए इस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। बताते चले कि चार चरणों में विकसित की जा रही इस परियोजना में 29,650 करोड़ रुपये का भारी निवेश शामिल है। आपको बता दें कि यह एयरपोर्ट दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 75 किमी दूर स्थित है और यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा और दादरी जैसे प्रमुख शहरों को सेवा प्रदान करेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी के कैसे साबित होगा गेमचेंजर

गौरतलब है कि जेवर में बन रहे Noida International Airport का संचालन जल्द शुरू हो सकता है। वहीं इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पश्चिमी यूपी, आगरा, मथुरा समेत कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा से इस एयरपोर्ट की दूरी करीब 40 किलोमीटर के आसापास, जहां से लग्जरी बसों, टैक्सी, ऑटो का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा जेवर के आसपास के शहरों में भी होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल का निर्माण संभव है।

जिससे वहां पर विकास कार्य के साथ रोजगार भी बढ़ेगा, साथ ही कई शहरों का तो हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। इसके अलावा मथुरा, आगरा जाने वाले विदेश पर्यटक भी सीधा यहां पहुंच सकेंगे, उन्हें दिल्ली आने की जरूरत नहीं होगी। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि इस एयपोर्ट के बनने से ना केवल यात्रियों को बल्कि कई शहरों को फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories