Noida International Airport: देश के लोगों को इस वक्त 2 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों के शुरू होने का इंतजार है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई खूबियों के साथ जल्द स्टार्ट हो सकते हैं। हालिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मई के आखिर से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो सकता है। वहीं, जून तक इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भर सकती हैं। उधर, Navi Mumbai International Airport के खुलने को लेकर भी कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जून महीने से डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ान भर सकती हैं।
Noida International Airport से कितना अलग होगा नवी मुंबई हवाईअड्डा
उत्तर प्रदेश के लोगों को अपने 5वें अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे इंतजार हैं। वहीं, मायानगरी के लोगों को अपने दूसरे एयरपोर्ट के शुरू होने की तारीख जाननी है। Navi Mumbai International Airport मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्टसे लगभग 46 किलोमीटर दूर होगा। वहीं, पुणे से करीब 120 किलोमीटर होगा।
साथ ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे 48 से जोड़ा जाएगा। ऐसा होने से पुणे के लोगों को भी बेहतर हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है। इसमें 4 टर्मिनल और 2 रनवे के साथ 5 चरणों में पूरा किया जाएगा। शुरूआती चरण में 20 मिलियन यात्रियों के भार को यह आसानी से झेल लेगा। मगर पूरी तरह से चालू होने के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 90 मिलियन यात्रियों की हो जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नहीं, नवी मुंबई को मिलेगा VVIP टर्मिनल!
आपको बता दें कि Noida International Airport से इतर Navi Mumbai International Airport को काफी खास तरह से तैयार किया जा रहा है। इसमें एक वीवीआईपी टर्मिनल भी बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी टर्मिनल का निर्माण 2026 से शुरू किया जाएगा। इस वीवीआईपी टर्मिनल का इस्तेमाल मशहूर हस्तियां, अरबपति कारोबारी, नेता और शीर्ष सरकारी अधिकारी ही कर सकेंगे। यह 2030 तक बनकर तैयार हो सकता है। ऐसे में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीवीआईपी टर्मिनल के लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है।