Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida International Airport: सिकंदराबाद और बुलंदशहर वालों की चमकेगी किस्मत, दिल्ली के...

Noida International Airport: सिकंदराबाद और बुलंदशहर वालों की चमकेगी किस्मत, दिल्ली के साथ जेवर एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगी सड़क

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरु होने से पहले सिकंदराबाद और बुलंदशहर में रहने वाले लोगों की किस्मत चमकने वाली है। क्योंकि यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण होगा। जिससे शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

Noida International Airport
Noida International Airport: Picture Credit: Google

Noida International Airport: नोएडा जेवर एयरपोर्ट यानी की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन बहुत जल्द होने वाला है। खबरों की मानें तो साल के अंत तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में दिल्ली -एनसीआर से सटे जिलों को अब फ्लाइट लेने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल अभी यात्रियों को इसका इंतजार है। लेकिन इससे पहले ही बुलंदशहर और सिकंदराबाद के लोगों के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आयी है। इन दोनों शहरों के लोगों को अब दिल्ली और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधे फ्लाइट मिलेगी। इसके लिए 31 करोड़ का बजट तैयार किया गया है।

Noida International Airport से जुड़ेगा सिकंदराबाद और बुलंदशहर

रुट पर बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सिरसा गोलचक्कर और खेरली तिराहा को अब सीधा जोड़ा जाएगा।ये सड़क सिकंदराबाद से नेशनल हाईवे-91 और खेरली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों को लेकर जाएगी। ये सड़क बुलंदशहर और परी चौक को भी जोड़ती है। ऐसे में इनका चौड़करण होने से बढ़ते हुए ट्रैफिक से राहत देगी। इन सड़को को 3 से 4 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस रोड को 4 लेन तक का बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के शुरु होते ही इस रुट पर भीड़ बढ़ेगी। जिसकी वजह से इसे कम करने के लिए अभी से ही काम शुरुकर दिया गया है। सिरसा और खेरली को जोड़ने वाली इस सड़का का फायदा सिकंदराबाद, दिल्ली और बुलंदशहर के साथ नोएडा और गाजियाबद के लोगों को भी मिलेगा। सड़कों के चौड़ीकरण का टेंडर बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनते ही बढ़ेगा रोजगार

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से सिर्फ हवाई सफर करने वाले लोगों को ही फायदा नहीं होगा बल्कि, आस-पास के इलाकों में जब फैलिसीटी बढ़ेगी तो इससे रोजगार और विकास भी होगा। इस एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल लेवल की सर्विस दी जाएगी। खबरों की मानें तो एयरपोर्ट के संचालन के लिए बहुत जल्द एयरोड्रोम लाइसेंस मिल जाएगा। जिसके बाद इसका संचालन शुरु हो जाएगा।

Exit mobile version