Hapur Viral Video: पत्नी पीड़ित पतियों के मामले अचानक से बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से अब लड़कों को शादी करने से डर लगने लगा है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हापुड़ के रहने वाले गुलशन ने कप्तान साहब से मिलकर अपनी दरोगा बीवी की शिकायकत की है। गुलशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जिस लड़की से लव मैरिज करके उसे पढ़ाया-लिखाया उसी ने ही दरोगा बनकर दहेज का केस लगा दिया है। जिसकी वजह से वो पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत करने पहुंचा है।
बीवी को पढ़ाकर दरोगा बनाने वाले पति को एसपी ने दिया आश्वासन
हापुड़ का ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर Priya singh नामके एक्स हैंडल से पोस्ट क्या गया है। इसके कैप्शन में मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ये युवक SP साहब से मिलने पहुंचा है। इस युवक का नाम गुलशन है।
देखें वीडियो
इसकी समस्या बहुत गंभीर है। इसका कहना है कि इसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, लेकिन जब पत्नी दरोगा बन गई तो अब इसे और इसके परिवार को ही परेशान करने लगी। पत्नी अब वर्दी का धौंस दिखा रही है।दरोगा बनने के बाद पत्नी ने पति और परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों साल 2016 से एक-दूसरे को जानते थे और 2021 में कोर्ट मैरिज के बाद 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी की थी।” वीडियो में पीड़ित पति कह रहा है कि, एसपी साहब ने उसे आश्वाशन दिया है कि, कोर्ट मैरिज में दहेज प्रथा का केस दर्ज नहीं हो सकता है। इसके साथ ही मामले की सही से जांच करने के लिए भी कहा है। युवक को आला पुलिस अधिकारियों से न्याय मिलने की उम्मीद है।
Hapur Viral Video देख यूजर्स के खड़े हुए कान
गुलशन कुमार पिलखुवा नगर कोतवाली क्षेत्र के पूठा गांव का रहना वाला है। वहीं, उसकी पुलिस वाली बीवी की नाम पायल रानी है। वो मोहल्ला गणेशपुरा की रहने वाली है। हापुड़ के इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बेटियों को पढ़ाना है,,,पत्नी को पढ़ने वालों को,पत्नी बाद में पढ़ा देती है।’ दूसरा लिखता है, ‘हीरा ठाकुर बनने का बहुत शौक था गुलशन को।’ तीसरा लिखता है, ‘ठीक किया है और पढ़ाओ अपने तो खुद पढ़ा नहीं पत्नी को पढ़ा रहा था इससे पहले मौर्या जी पढ़ा कर SDM बनाया था कोई और ले गया’ ।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
