Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport: लो जी समाप्त हुआ इंतजार, आ गई इंटरनेशनल फ्लाइट...

Noida International Airport: लो जी समाप्त हुआ इंतजार, आ गई इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने की पक्की तारीख! ऐसे होगी यूपी की कायापलट

Date:

Related stories

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश की आन-बान और शान माने जाने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार अपनी डेडलाइन से चूक रहा है। Jewar Airport कब तक शुरू होगा, इसे लेकर हर किसी के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं। बीते दिनों जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने की अपडेट आई थी। मगर बाद में पता चला कि वो भी पूरी नहीं हो पाएगी। ऐसे में यूपी वासियों के साथ देशभर के लोगों को निराशा का दामन थामना पड़ा। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टार्ट होने की पक्की तारीख का खुलासा हुआ है।

Noida International Airport पर आ गई फ्लाइट शुरू होने की पक्की तारीख!

‘The Indian Express’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन जून महीने से शुरू हो जाएगा। Jewar Airport पर यह अब तक की सबसे बड़ी अपडेट मानी जा रही है। ‘The Indian Express’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट के कंसेशनेयर – यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि घरेलू उड़ानों का संचालन 15 से 31 मई के बीच और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 से 25 जून 2025 के बीच कभी भी शुरू हो सकें।’ जेवर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट लेने का इंतजार कर रहे लोगों को इस खबर से काफी राहत मिल सकती है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से यूपी की ऐसे होगी कायापलट

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Noida International Airport के शुरू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के एरिया में मौजूद उद्योगों की चांदी हो सकती है। उद्योगों में विकास के साथ वहां पर रोजगार के नए मौके भी तैयार हो सकते हैं। Jewar Airport से फ्लाइट का संचालन शुरू होने के बाद कनेक्टिविटी में काफी सुधार हो जाएगा।

ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के करीब नई आईटी फर्म, बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने दफ्तर खोल सकती है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में नौकरियों के नए अवसर पैदा हो सकते हैं। इसमें ट्रांसपोर्टेशन, हॉस्पैटेलिटी, लॉजिस्टिक और उत्पादन की इकाइयों में वृद्धि होने से सबसे अधिक नए रोजगार मिल सकते हैं। इसके साथ ही आसपास के एरिया में रियल एस्टेट सेक्टर काफी तेजी से ग्रोथ कर सकता है। एयरपोर्ट के पास के क्षेत्रों में संपत्ति के दाम में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories