Noida International Airport: राजधानी दिल्ली में अभी सिर्फ आईजीआई एयरपोर्ट ही एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है। मगर जल्द ही दिल्ली-एनसीआर को दूसरा और सबसे एडवांस एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है। जी हां, ‘The Times of India’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिवाली 2025 के आसपास शुरू किया जा सकता है। इस संबंध में संबंधित विभाग काफी जोरो से तैयारियां कर रहे हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया की तमाम आलीशान सुविधाओं से लैस किया जा सकता है। ऐसे में इस हवाईअड्डे से विमान लेने वाले यात्रियों को काफी खास अनुभव मिल सकता है।
कब से शुरू होगा Noida International Airport पर विमानों का संचालन
जानकारी के मुताबिक, अक्तूबर के आखिर में एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद दिसंबर से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कमर्शियल फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और स्विस कंपनी ज्यूरिख एजी के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिए विकसित किया गया है। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर का पूर्वी हिस्सा विकास में नई रफ्तार पकड़ सकता है। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट प्रमुख नोएडा शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। मगर फिर भी यूपी और केंद्र सरकार इस एयरपोर्ट को एविएशन हब बनाने का पुरजोर प्रयास कर रही है।
दिल्ली-एनसीआर का कायाकल्प कर सकता है यह हाईटेक एयरपोर्ट
‘The Times of India’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विकास को नई उड़ान मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही लगभग 3.5 करोड़ लोगों का घर है। यह पिछले दो दशकों में तेजी से फैला है। एनसीआर क्षेत्र दक्षिण में गुड़गांव की ओर और पूर्व में नोएडा की ओर, जिससे यह टोक्यो के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहरी एरिया बन गया है। ऐसे में यह आगामी चार वर्षों में टोक्यो को पीछे छोड़ सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से यहां के लोगों को विमान लेने का दूसरा बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा, इस इंटरनेशनल हवाईअड्डे के संचालन के साथ ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर दिल्ली-एनसीआर की ओर अपना रुख कर सकते हैं। ऐसे में इस रीजन में आर्थिक विकास के साथ रोजगार के ढेर सारे मौके भी पैदा हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।