Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडावासियों के साथ-साथ पूरा देश नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का इंतजार कर रहा है। मगर अभी तक इंटरनेट पर तमाम तरह के दावें ही सामने आ रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि मई महीने से Jewar Airport से घरेलू फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा।
हालांकि, अभी तक जेवर एयरपोर्ट खुलने की तारीख की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जब भी खुलेगा, इससे रियल एस्टेट सेक्टर को काफी अधिक फायदा होने की संभावना जताई जा रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर का रुझान काफी बदल सकता है, इसमें तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है
Noida International Airport खुलने के बाद नोएडा बनेगा विकास का हॉटस्पॉट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलने में भले ही देरी हो रही है। मगर इसके स्टार्ट होने के बाद नोएडा रियल एस्टेट बाजार खूब तरक्की कर सकता है। खबरों में बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा जैसे प्रमुख एरिया हाउसिंग और कमर्शियल दोनों विकास के लिए हॉटस्पॉट बनकर उभर सकते हैं।
इसके पीछे का तर्क साफ है कि इन जगहों पर बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आकर्षक लाइफस्टाइल वाली कई सुविधाएं मिल सकती हैं। ऐसे में Jewar Airport के पास प्रीमियम हाउसिंग और पॉश टाउनशिप की मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। यही वजह है कि आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट रियल एस्टेट सेक्टर को ऊंची उड़ान दे सकता है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद निवेशकों का ध्यान आकर्षित करेंगी ये चीजें
इसके अलावा कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Noida International Airport खुलने के बाद नोएडा के कमर्शियल सेक्टर में कई मल्टीनेशनल कंपनियां, आईटी फर्म और लॉजिस्टिक्स कंपनियां आकर्षित हो सकती हैं। Jewar Airport के करीब कई बिजनेस सेंटर और ऑफिस कॉम्प्लैक्स का निर्माण हो सकता है। वहीं, कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की वजह से मेट्रो कनेक्टिविटी, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लोगों को लुभाएगा। साथ ही नोएडा तेजी से आकर्षण का मुख्य केंद्र बन सकता है। जेवर एयरपोर्ट खुलने के बाद नोएडा निवेशकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो सकता है।