Saturday, April 26, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशRana Sanga जन्म जयंती पर लखनऊ, आगरा में MP रामजीलाल सुमन का...

Rana Sanga जन्म जयंती पर लखनऊ, आगरा में MP रामजीलाल सुमन का विरोध! अलर्ट के बीच UP Police ने जब्त किए बुलडोजर; नजरें करणी सेना पर

Date:

Related stories

Rana Sanga Birth Anniversary: पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी व अवध तक के क्षेत्रों में आज अलर्ट की स्थिति है। दरअसल, आज राजा राणा सांगा की जन्म जयंती मनाई जा रही है। यही वजह है कि करणी सेना के समर्थक सड़कों पर हैं। इन समर्थकों के निशाने पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन हैं जिन्होंने बीते दिनों राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। यही वजह है कि राणा सांगा बर्थ एनिवर्सरी पर आगरा से लखनऊ तक अलर्ट की स्थिति है। सडकों पर सपा सांसद Ramjilal Suman के खिलाफ नारे लगे हैं। इसी बीच खबर है कि आगरा में पुलिस ने कुछ बुलडोजर जब्त किए हैं, कथित रूप से इन्हीं बुलडोजरों से रामजीलाल सुमन के आवास पर धावा बोला जाना था। फिलहाल Rana Sanga Birth Anniversary लखनऊ से आगरा तक सड़कों पर मजमा लगा है। हालांकि, शांति व्यवस्था कायम है और UP Police बारीकी से प्रकरण की निगरानी में है।

Rana Sanga Birth Anniversary पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध!

पश्चिमी यूपी में आगरा की ओर बढ़ेंगे, तो आप को सड़कें पहले से ज्यादा व्यस्त मिलेंगी। सड़कों पर चलने वाले वाहनों की तादाद भी ज्यादा है। इसकी वजह है करणी सेना का विरोध प्रदर्शन। बीते दिनों सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने महाराजा राणा सांगा को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद राजपूत समुदाय से आने वाले लोगों ने उनको निशाने पर लिया। करणी सेना ने आज 12 अप्रैल राणा सांगा बर्थ एनिवर्सरी के दिन प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। यही वजह है कि लखनऊ से आगरा तक लोग सड़कों पर हैं और सपा सांसद के खिलाफ नारे लग रहे हैं। यूपी पुलिस भी Rana Sanga Birth Anniversary को देखते हुए अलर्ट पर है और प्रदर्शनकारियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने खुद स्थिति की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

लखनऊ से लेकर आगरा तक सपा सांसद के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर आज हो रहे प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें देखी जा रही हैं। राजधानी लखनऊ में भी करणी सेना के समर्थक सड़क पर हैं और सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ में डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने राणा सांगा बर्थ एनिवर्सरी की तैयारियों को लेकर कहा कि “फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग यहां अटल चौक पर आने की बात कर रहे हैं। जिन्होंने यह कहा उनसे बात की गई। अब उन्होंने यहां न आने की बात कही है और अपने समर्थकों से भी यहां न आने की अपील की है लेकिन फिर भी यहां फोर्स तैनात की गई है।”

आगरा में भी Rana Sanga Birth Anniversary पर डीसीपी सिटी ने खुद मोर्चा संभाला है। उनका कहना है कि “यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो। आगरा में 1000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।” प्रशासन ये सुनिश्चित कर रहा है कि विरोध शांतिप्रिय ढ़ंग से रहे और शांति-सौहार्द बरकरार रहे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories