Sunday, May 18, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSambhal Police Post: 'वक्फ संपत्ति है तो वहां पुलिस चौकी बनाना..,' सपा...

Sambhal Police Post: ‘वक्फ संपत्ति है तो वहां पुलिस चौकी बनाना..,’ सपा नेता का बड़ा बयान; Asaduddin Owaisi को दिया समर्थन

Date:

Related stories

Sambhal Police Post: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर सियासी संग्राम छिड़ा है। अंतत: पुलिस चौकी के लिए चिन्हित जमीन को वक्फ की संपत्ति बताने वाले दावे को तेजी से समर्थन भी मिल रहा है। सपा नेता एसटी हसन ने असदुद्दीन ओवैसी की मांग को जायज़ ठहराते हुए बड़ा दावा कर दिया है। एसटी हसन ने Sambhal Police Post को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिसे सुन लोगों को हैरानी होगी। बता दें कि Asaduddin Owaisi ने निर्माणाधीन संभल पुलिस चौकी के लिए चिन्हित जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताया है।

Sambhal Police Post पर छिड़े संग्राम के बीच S.T. Hasan का बड़ा दावा!

मुरादाबाद के पूर्व सांसद व सपा नेता एसटी हसन ने संभल पुलिस चौकी निर्माण को लेकर बड़ी बात कह दी है। एसटी हसन ने Asaduddin Owaisi के दावे को लेकर कहा है कि “अगर असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ कहा है, तो यह किसी चीज पर आधारित होगा। वह देश के एक प्रमुख नेता हैं। अगर संपत्ति वक्फ की संपत्ति है तो वहां पुलिस चौकी बनाना उचित नहीं है।”

S.T. Hasan ने Sambhal Police Post पर प्रतिक्रिया देने के बाद प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि “किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस की वर्दी पहनकर यह आभास नहीं देना चाहिए कि वे पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं। वे सभी समुदायों की सेवा करने के लिए हैं। चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हों या अन्य।”

जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोताशिम खान ने Sambhal मुद्दे पर कहा है कि “पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह देख रहा है। यह जुल्म की कहानी है। शुरुआती गलती तो यही थी सर्वे और अन्य जांच, जो मामले की जड़ में हैं। दूसरी गलती पुलिस प्रशासन की है।”

निर्मणाधीन संभल पुलिस चौकी को लेकर Asaduddin Owaisi का बड़ा दावा!

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निर्माणाधीन संभल पुलिस चौकी को लेकर 31 दिसंबर को बड़ा दावा किया था। एआईएमआईएम चीफ ने एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा कि “संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है। ये रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।” सांसद ओवैसी ने Sambhal Police Post के जमीन को लेकर कुछ कागजात भी साझा किए हैं। उनके हैंडल से लिखा गया है कि “यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है।”

असदुद्दीन ओवैसी के संभल एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि “सभी कागजात का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। जहां-जहां नियम-कानून का वाइलेशन मिला उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम, सीओ और ईओ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories