CM Yogi Adityanath: नवंबर के आखिरी सप्ताह की ये तारीख अतीत के दर्द को उजागर कर देती है। आज ही के दिन वर्ष 2008 में आतंकियों ने मुंबई में हमला किया था। इस आतंकी हमले की गूंज से पूरा देश दहल उठा और कई निर्दोष नागरिकों और वीर सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। इस शहादत को आज नमन करते हुए तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 26/11 आतंका हमले को याद करते हुए वीर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर वीरों की शहादत को नमन किया गया है। इससे इतर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘नया भारत’ का जिक्र कर आतंकवाद के खिलाफ हुंकार भरी है।
26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को CM Yogi Adityanath ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर वीर सुरक्षाकर्मियों और निर्दोष लोगों की शहादत पर नमन किया है।
सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “मुंबई में 26/11 के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों और वीर सुरक्षाकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। नया भारत आतंक के हर रूप के निर्मूलन हेतु एकजुट है।” सीएम योगी के बातों में संदेश छिपा है कि नया भारत आकंतवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ कार्रवाई करने और उन्हें सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गोलियों की आवाज से दहल उठी थी मुंबई!
ये बात वर्ष 2008 की है जब 26 नवंबर की रात देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई गोलियों की गूंज से दहल उठी थी। उस रात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षित और भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने मुंबई में दो पाँच सितारा होटल, एक अस्पताल, रेलवे स्टेशन और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया था। आलम ये हुआ कि पूरा ऑपरेशन चार दिनों तक चला और करीब 160 लोग मारे गए थे। इसमें निर्दोष लोगों के साथ कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। इस आतंकी हमले से देश दहल उठा था। आज वर्ष 2025 में 26/11 आतंकी हमले की बरसी पर सभी वीरगति को प्राप्त हुए सुरक्षाकर्मियों को नमन कर रहे हैं।






