Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: शिक्षा की लौ जलाने वाले महामना की पुण्यतिथि! यूपी...

CM Yogi Adityanath: शिक्षा की लौ जलाने वाले महामना की पुण्यतिथि! यूपी सीएम ने बीएचयू संस्थापक पंडित मालवीय को नमन कर दी खास प्रतिक्रिया

CM Yogi Adityanath ने आज बीएचयू के संस्थापक रहे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। इस दौरान सीएम योगी ने महामना के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला है।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: पूर्वांचल में विशेष तौर पर दो विश्वविद्यालयों की स्थापना के बाद शिक्षा की लौ जल सकी। इनमें दीन दयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का नाम शुमार है। बनारस में स्थिति बीएचयू की स्थापना करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय जी की आज पुण्यतिथि है। इस खास अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट जारी कर महामना को नमन किया है। सीएम योगी ने पंडित मालवीय के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया है कि कैसे बीएचयू की स्थापना कर सूबे में शिक्षा की लौ जलाई गई। इस खास अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए महामना को नमन किया है।

महामना की पुण्यतिथि पर CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया

यूपी के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आज के दिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़े तमाम छात्र व अन्य राजनेता महामना को नमन कर रहे हैं।

इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पंडित मालवीय को श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “माँ भारती के परम उपासक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की वाणी में वेद की गंभीरता और कर्म में राष्ट्रसेवा की तपस्या थी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने भारत व भारतीयता के आदर्शों को प्रखर किया एवं युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोए। ऐसे युगद्रष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक महामना को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस खास प्रतिक्रिया को लेकर खूब खबरें बन रही हैं।

पंडित मदन मोहन मालवीय ने कठिन तप के साथ की थी बीएचयू की स्थापना

महामना के नाम से विख्यात पंडित मदन मोहन मालवीय ने कठिन तप और परिश्रम से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। बीएचयू की स्थापना में डॉ. एनी बेसेंट और अन्य विद्वानों का सहयोग भी था। 1916 में स्थापित हुए इस शिक्षण संस्थान का प्रमुख उद्देश्य आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देना था। छात्रों के बीच भारतीय संस्कृति का प्रभाव बना रहे इसके लिए भारत रत्न मदन मोहन मालवीय ने बीएचयू जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। इसके परिणामस्वरूप आज हजारों की संख्या में छात्र संस्थान का हिस्सा बन पठन-पाठन की प्रक्रिया को जारी रख रहे हैं।

Exit mobile version