रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: भेडियों के आतंक से दहला बहराइच! एक बार फिर मासूम...

UP News: भेडियों के आतंक से दहला बहराइच! एक बार फिर मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

UP News: बुलडोजर एक्शन पर Akhilesh Yadav के बयान को लेकर CM Yogi की प्रतिक्रिया, बोले- ‘दंगाइयों के सामने नाक..’

UP News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों 'बुलडोजर' शब्द का जिक्र बेहद तेजी से सुनने को मिल रहा है। दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी की एक मीटिंग के दौरान कहा था कि "2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा।"

UP News: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी खास वजह है बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक। दरअसल बहराइच के विभिन्न हिस्सों में भेड़ियों का एक झुंड घुस गया है जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। भेड़ियों ने एक के बाद एक कई लोगों को अपना शिकार भी बना लिया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक बीते रात भी भेड़िए ने बहराइच के गिरधर पुरवा गांव के निवासी अनवर अली की 5 वर्षीय मासूम बेटी अफसाना पर जानलेवा हमला किया जिसकी चपेट में आने से वो बुरी तरह से जख्मी हो गई। भेड़िए के हमले से जख्मी हुई बच्ची को इलाज के लिए महसी में स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। (UP News)

बहराइच में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों दहशत का माहौल है। इसकी वजह है भेड़ियों का आतंक मचाना। दरअसल बहराइच के अलग-अलग हिस्सों में कई खूंखार भेड़िए घुस गए हैं और मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

बीते रात की बात करें तो बहराइच जिले में स्थित गिरधर पुरवा गांव में भेड़िए ने एक सोती हुई बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। हालाकि परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद वो बच्ची को छोड़ भाग निकला। भेड़िए के हमले की चपेट में आई बच्ची का इलाज नजदीकी अस्पताल पर चल रहा है।

भेड़ियों के हमले से गई कई जानें

बहराइच के अलग-अलग हिस्सों में भेड़ियों के हमले से अब तक 10 जानें जा चुकी हैं। इसमें बच्चे व वयस्क शामिल हैं। इन खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए शासन के निर्देश पर वन प्रभाग बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं।

CM Yogi ने की समीक्षा बैठक

यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से क्षेत्र के लोग बुरी तरह से प्रभावित हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली है। सीएम योगी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी भेड़ियों को जल्द से जल्द पकड़ कर वन क्षेत्रों में छोड़ा जाए और इलाके को महफूज किया जाए ताकि लोगों को जीवन सामान्य हो सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories